Home » देश » हरियाणा की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में सप्लाई किया जा रहा है नकली फर्टिलाइजर: लखविंदर सिंह औलख

हरियाणा की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में सप्लाई किया जा रहा है नकली फर्टिलाइजर: लखविंदर सिंह औलख

Facebook
Twitter
WhatsApp
21 Views
-राजस्थान के कृषि मंत्री मीणा द्वारा पकड़ी गई नकली फर्टिलाइजर कंपनियों द्वारा हरियाणा में भी बड़ी मात्रा में होता था माल सप्लाई: औलख
-चंडीगढ़ से लेकर जिला मुख्यालयों के कृषि अधिकारियों की मिलीभुक्त से बिक रहा है नकली व निम्न क्वालिटी का फर्टिलाइजर, बायोफर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड व बीज: औलख
सिरसा। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों पर नकली फर्टिलाइजर सप्लाई किया जा रहा है हरको बैंक के एमडीए जनरल मैनेजर, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के प्रबंधक व कृषि विभाग के अधिकारी भी निम्न क्वालिटी व नकली फर्टिलाइजर व बायोफर्टिलाइजर सप्लाई में शामिल है। हरियाणा में बड़ी संख्या में किसान प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के साथ जुड़े हुए हैं, वह इस पर विश्वास भी करते हैं इसी का फायदा उठाकर यह शातिर व बेईमान लोग सहकारी समितियों को अपना निशाना बना रहे हैं, फिनिक्स प्लांट्स लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड नोएडा यूपी ने मोनो एन पी के 22-22-11 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में लगभग 2.5 लाख गट्टे (50 किलो पैकिंग) सप्लाई किये हंै। किसानों की शिकायत मिलने के बाद हमने निजी तौर पर प्राइवेट लैब से इसे चेक करवाया तो यह 0 प्रतिशत पाया गया। औलख ने कहा कि फोनिक्स प्लस लाइफसेवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा यमुनानगर, रेवाड़ी, फतेहाबाद सहित कई जिलों में नकली एनपीके सप्लाई किया गया है। भारत सरकार के डिजाइन किए हुए गट्टे (भारतीय जन उर्वरक परियोजना) तर्ज पर नीले रंग के बैग बनाए गए हैं, फर्टिलाइजर की नामी कंपनी का शॉर्ट नाम भी उस पर लिखा गया है, ताकि किसानों को बहकाया जा सके। इसमें यह भी गोलमाल रखा गया है कि यह केमिकल फर्टिलाइजर है या बायो फर्टिलाइजर, क्योंकि अगर यह केमिकल फर्टिलाइजर है तो इसे आईएफएमएस सिस्टम के तहत भारत सरकार द्वारा सब्सिडी में रखा जाता है, लेकिन अगर बायो फर्टिलाइजर है तो बैग के ऊपर बायोफर्टिलाइजर लिखना जरूरी है, लेकिन यह कुछ भी नहीं है, इसमें राख और मिट्टी भरी हुई है। उपरोक्त कंपनी द्वारा हरियाणा में प्राइवेट दुकानदारों को भी इस नकली एनपीके की सप्लाई कर रखी है। उपरोक्त कंपनी द्वारा नकली एनपीके बेचने की एवज में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के सेल्समैनों को 100 से 150 रुपए प्रति बैग अलग से कमीशन भी दिया जा रहा है, ताकि लालच में वह ज्यादा से ज्यादा माल भेज सकें। यह 2014-15 में एमडी बायो कॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एचएलआरडीसी के एमडी जगदीप बराड़ के साथ मिलकर नकली ऑर्गेनिक बायो मनयोर सप्लाई से भी बड़ा मामला है। उस समय भी नकली माल बेचने के लिए सरकारी व सहकारी आधारों को चुना गया था। भारतीय किसान एकता राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का भी धन्यवाद करती है, जिन्होंने किसानों के दर्द को समझते हुए नकली फर्टिलाइजरए बायोफर्टिलाइजर व पेस्टिसाइड बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड़ किया है। हरियाणा में भी ऐसी सैकड़ों कंपनियां है, जो नकली माल बनाकर किसानों को बर्बाद कर रही है। हमें सूत्रों से पता चला है कि राजस्थान में पकड़ी गई नकली फैक्ट्रियां हरियाणा में भी नकली माल सप्लाई कर रही थी, वहां से बहुत बड़ी मात्रा में डोलामाईट एमडी बायोकोल प्राइवेट लिमिटेड सिरसा सहित कई और कंपनियों को सप्लाई किया गया है। हरियाणा सरकार इसकी भी गहनता से जांच करवाए। कुछ दिन पहले किसानों की शिकायत पर हिसार की निर्माता कंपनी चंबल करो प्राइवेट लिमिटेड की तिथि परसेंट जिंक को हमने प्राइवेट लैब से चेक करवाया तो उसमें 0 प्रतिशत रिजल्ट आया, जिसका हमने कृषि विभाग को शिकायत करके जांच के लिए सैंपल भरवाया। यह कंपनियां अपना मैन्युफैक्चरिंग एड्रेस छोटे अक्षरों में लिखकर मार्केटिंग एड्रेस बड़े-बड़े शहरों के नाम पर दे देती है, ताकि किसानों को लूटा जा सके। दिल्ली इंदिरा मार्केट के कई पेस्टिसाइड विक्रेताओं ने हरियाणा के सोनीपत जिले में अपनी फैक्ट्रियां लगा रखी हैं, जिसमें वह 15-20 साल पहले बैन हुए प्रोडक्ट (डीडीवीपीएफोरेट) सहित निम्न क्वालिटी के प्रोडक्ट बना रही है। किसानों के साथ खिलवाड़ पूरे हरियाणा में चल रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार व रिश्वतखोर कृषि विभाग ने आंखें बंद कर रखी है। हम हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि सीएम फ्लाइंग द्वारा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से एन पी के 22-22-11 के नमूने लेकर जांच करवाई जाए और इस प्रकरण में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व कंपनी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। हम उम्मीद करते हैं कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तरह हरियाणा में भी अभियान चलाकर नकली माल बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद करवाया जाए, ताकि किसानों को लुटने से बचाया जा सके। इस मौके पर गमदूर सिंह, गुरजीत सिंह मांन, गुरप्रीत सिंह बराड़ मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices