Home » देश » चौटाला रोड़ पर किसान के साथ हुई लूट की वारदात की गुत्थी सुलझी*

चौटाला रोड़ पर किसान के साथ हुई लूट की वारदात की गुत्थी सुलझी*

Facebook
Twitter
WhatsApp
21 Views

 

*स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को काबू कर लूटी गई राशि की बरामद*

 डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने चौटाला रोड पर किसान के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर नगदी लूटने के मामले में तत्परता दिखाते हुए अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों को लूटी गई राशि सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान शमिंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी बनवाला अनुका थाना लम्बी जिला मुक्तसर साहिब पंजाब हाल कबीर बस्ती डबवाली व मनप्रीत सिंह उर्फ कालू पुत्र शंभू सिंह निवासी सकता खेड़ा के रूप मे हुई है ।

           इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ उप नि. सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 31.05.2025 को हाकम सिह पुत्र गुरदिता सिंह वासी गांव डबवाली ने अपनी शिकायत मे बताया कि दिनांक 29.05.2025 को वह तकरीबन 11/12 बजे जसविन्द्र सिंह पुत्र गोरा सिंह निवासी गांव मंडी डबवाली के डी.ए.वी. स्कुल के सामने खेत में फसल को पानी लगाने के लिए अपने ट्रैक्टर पर जा रहा था उसी समय कबीर बस्ती के पास रात को उसके ट्रेक्टर का स्पेडल टुट गया और टूट कर दुर जा गिरा और जो उसने मदद के लिए अपने घर वालो को फोन किया जिस समय वह फोन कर रहा था । उसी समय कबीर बस्ती की तरफ से तीन लड़के वहां आ गए और उन्होंने उसकी आँखों मे लाल मिर्च पाउडर डालकर उसके साथ मारपीट कर एक चेक दो पासबुक, कागजात व 1,67,000/- रुपये नकदी जबरदस्ती छीनकर वहां से फरार हो गये । जिस पर थाना शहर में अभियोग  दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान उनकी टीम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों शमिंदर सिंह उर्फ शैली व मनप्रीत सिंह उर्फ काला को काबू किया गया है व लूटी गई 1 लाख 17 हजार नगद राशि भी बरामद की गई है । आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट व स्नैचिंग की अन्य वारदातों बारे मालूम किया जाएगा व इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices