*पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियो व कर्मचारियो को मीटिंग लेकर दिए उचित दिशा निर्देश
*राइडर्स वा ERV 112 पर तैनात कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश
डबवाली 2 जून । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस लाइन डबवाली में जनरल परेड का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस ने परेड का निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड करवाई और दौड़ करवाई ।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की । मीटिंग में उपस्थित पुलिस कर्मियों को कहा कि पुलिस कर्मचारियों की फिटनेस बहुत जरूरी है । पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अगर मानसिक व शारीरिक तौर पर फिट रहेंगे तो अच्छा काम कर सकेंगे । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग से संबंधित सभी रजिस्टर व रिकार्ड पूरी तरह कंप्यूटरीकृत व अपडेट रखें ताकि उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे गए जवाब निर्धारित समय पर भेजे जा सके । पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो व हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाएं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों से प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज स्वयं बात करें व मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनकी शिकायतों को धैर्य से सुनकर प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें । उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित व्यक्ति की धैर्यता से सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा तो निश्चित तौर पर समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा तथा समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आएगी । पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस युग में अपने आप को पूरी तरह प्रशिक्षित एवं सक्षम रखें और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना करते हुए मांगे गए जवाब को निश्चित समय अवधि में भेजना सुनिश्चित करें ।
मीटिंग में उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन- सहन, जनता के प्रति मधुर व्यवहार और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाना के पेंडिंग केसों व केस प्रॉपर्टी का शीघ्र से शीघ्र निपटारा करवाएं । पुराने व्हीकल जो थानों में खड़े हैं उनको डिस्पोज करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण प्रहरी योजना के तहत अपने अपने रजिस्टर को दुरुस्त रखें । इनको लगातार अपडेट करें । उन्होंने कहा कि इस को अपडेट करने से अपराध पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और अपराधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी ।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने एरिया में स्वयं गश्त व पेट्रोलिंग करें । स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें । उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह ओवर स्पीड, बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, ड्रंकन ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों आदि के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं । उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग करवाएं । पुलिस अधीक्षक ने परेड के उपरांत जिला पुलिस लाइन का अवलोकन किया । पुलिस अधीक्षक ने कोत (शस्त्रागार) का निरीक्षण किया ।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में राइडर्स वा ERV 112 पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग करें, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके । जिससे समाज के लिए भयमुक्त माहौल पैदा हो । उन्होंने राइडर्स वा ERV 112 पर तैनात कर्मचारियों से उनके एरिया के बारे में पूछा गया । तथा उनको संबोधित करते हुए बताया कि उनको अपने एरिया में पढ़ने वाले एटीएम, बैंक, स्कूल, कॉलेज तथा सरकारी बिल्डिंग में बारे में जानकारी होनी चाहिए । उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि उनके एरिया में जितने भी बैंक, एटीएम है वहां पर लगातार गश्त करेंगे । उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय जाम की स्थिति न पैदा होने दें । अपने-अपने एरिया में पडने वाले स्कूल व कॉलेज में छुट्टी के समय शरारती तत्वों पर नजर रखें । उन्होंने निर्देश दिए कि गस्त करते समय अपने वाहन का हूटर बजा कर चलें । रॉन्ग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाएं । अगर कोई समस्या आती हो तो अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में बताएं । उनको दिशा निर्देश दिए कि सभी डायल 112 टीमों व राइडर्स आपस में तालमेल बनाए रखें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके ।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहरी एरिया में ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देकर जाम की स्थिति पैदा ना होने दें । उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले तथा बुलेट पर पटाखे बजाने वालों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करें ।