तलवंडी साबो दिनांक 2 जून 2025 , शुभारंभ के उपलक्ष्य में मेन बाजार मे स्थित दुर्गा मंदिर से शोभायात्रा जैन संत (निराले बाबा) दिव्यानंद महाराज साहब की रहनुमाई मौजदूगी में निकाली गई काफी माताऐं बहिनों ने सिर पर श्री भागवत जी धारण करके कदम दर कदम निराले बाबा जी के साथ पूरी शोभायात्रा में चले ।
निराले बाबा इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि श्री भागवत कथा दिनांक 1 जून से 8 जून 2025 तक लगातार प्रातःकालीन 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक होगी।
इस अवसर पर BJP लोकसभा चुनाव के बठिंडा के हल्का इंचार्ज श्री सुरेन्द्र पाल और तलवंडी साबो के जोनल इंचार्ज श्रीमती रजनी जसल सम्मान अभिनंदन निराले बाबा इंग्लिश स्कूल के समस्त पदाधिकारी एव॔ सदस्य ने मिलकर किया।
आज के श्री भागवत कथा के मुख्य यजमान सोमनाथ गुप्ता ने श्री भागवत कथा की और चांदी का दरबार सालासर बालाजी की पूजा अर्चना तिलक लगाकर माल्यार्पण करके करी।
जयोति प्रज्जवलित लुधियाना से पधारे नवीन जैन, सुलक्षण जैन ने मिलकर करी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निराले बाबा ने कहा कि जो व्यक्ति ईश्वर भक्ति के आनंद में भीग जाता है, यानी पूरी तरह से ईश्वर भक्ति में लीन हो जाता है। वह कभी भी भौतिक सुख-दुख से विचलित या परेशान नहीं होता। उसका मन हमेशा खिला रहता है, मुरझाता नहीं। ऐसे व्यक्ति के भीतर के अनुभव और भाव सुख-दुख की सामान्य मानवीय प्रतिक्रियाएं बाहर से दिखाई नहीं देते। वह आंतरिक रूप से शांत और स्थिर रहता है। निराले बाबा ने कहा कि भागवत कथा से हमें अपने मन को इस तरह से समझाना है उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के लिए न तो कोई भौतिक सुख मायने रखता है और न ही कोई भौतिक दुख। वह इन द्वंद्वों से ऊपर उठ जाता है क्योंकि उसे आंतरिक, आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति हो। राष्ट्रसंत निराले बाबा ने कहा कि पूरे पंजाब प्रांत के अलग अलग शहरो में लगातार 108 श्री राम कथा करने का संकल्प लिया है बरानाला से पहले अभी अभी मालेरकोटला में 11 मई से 18 मई 2025 तक राम कथा हुई और बरानाला के बाद 1 जून से 8 जून तक तलवंडी साबो में श्री भागवत कथा आज से शुरू हुई। लुधियाना जालंधर, बुढलाडा, बरेटा, मानसा, रामां मंडी आदि शहरो में होगी।
उन्होंने कहा कि आज के नवयुवक बच्चो में नशे की प्रवृति दिनों-दिन बढती जा रही उनको भागवत कथा श्रवण करवाकर नशा प्रवृति से छुटकारा दिलाना है। भवानीगढ़ मालेरकोटला में भागवत कथा सुनकर सैकड़ो युवा वर्ग ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
आज की शोभायात्रा में भवानीगढ़, लुधियाना, बठिंडा, मानसा, बुढलाडा, मालेरकोटला, भदौड आदि से सैकड़ो गुरू भक्त उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन निराले बाबा इंग्लिश स्कूल के प्रेस सचिव वीर पाल कौर मैडम ने किया।