कालांवाली, 11 जून : हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति कटौती के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर रात के अंधेरे में किए गए लाठीचार्ज की देशभर में निंदा हो रही है। इस घटना पर डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘लोकतंत्र का गला घोंटने वाला कृत्य’ बताया है।
विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा, मैं के छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करता हूं। यह बहुत ही शर्मनाक और अमानवीय घटना है। जो बच्चे अपनी जायज़ मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे थे, उन पर इस तरह रात के अंधेरे में लाठियां बरसाना तानाशाही है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। आदित्य देवीलाल ने कहा, जो कुछ भी हुआ उसकी पूरी जि़म्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति पर बनती है। कुलपति को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि छात्रों की मांगें कोई नई नहीं हैं बल्कि वो सहायता राशि की बहाली की मांग कर रहे थे जो पहले दी जा रही थी। ऐसे में सरकार और प्रशासन का यह रवैया साफ दर्शाता है कि वो संवाद और संवेदनशीलता के रास्ते को छोडक़र दमन के रास्ते पर चल पड़े हैं।
बच्चों को मिलना चाहिए इंसाफ :
आदित्य देवीलाल ने सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जिन अधिकारियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया, उन पर कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा, ‘इन बच्चों को इंसाफ मिलना चाहिए। उन्हें डराकर नहीं बल्कि संवाद से उनकी बात सुनी जानी चाहिए। लोकतंत्र में लाठी और गोली नहीं बल्कि जनभावना और संवेदनशीलता से शासन चलता है।’