Home » देश » इग्नू में दाखिले लेने के लिए ए बी सी व DEB आईडी अनिवार्य

इग्नू में दाखिले लेने के लिए ए बी सी व DEB आईडी अनिवार्य 

Facebook
Twitter
WhatsApp
31 Views

इग्नू अध्ययन केंद्र 1085 सिरसा में डी ई सी ई, बीकॉम, बीए, एम् ए इतिहास व एम ए हिंदी कोर्स संचालित

इग्नू में री रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 जून

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के कार्यालय से प्राप्त मेल के आदेशानुसार इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों ने सत्र जुलाई  2024 में इग्नू में दाखिला लिया था और जिन्होंने अभी तक अगली कक्षा के लिए अपना री रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वे विद्यार्थी 30  जून  2025 तक अपना री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| री रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थी निम्न लिंक पर https://onlinerr.ignou.ac.in/ जाकर अपना सत्र जुलाई  2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

 इसके अतिरिक्त इग्नू के रीजनल सेंटर करनाल से प्राप्त सूचना/ मेल के आधार पर इग्नू स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2025 में दाखिले की तिथि 15 जुलाई 2025 तक  है| जो छात्र छात्राएं इग्नू विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर में पढ़ाई करना चाहते हैं और जो नियमित महाविद्यालय में दाखिला नही ले सकती वे अब बिना देरी के इग्नो स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा कोड नंबर 1085 में स्नातक व स्नातकोतर में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। IGNOU अध्ययन केंद्र 1085 सिरसा में डी ई सी ई , बीकॉम , बीए, एम् ए इतिहास व एम ए हिंदी कोर्स संचालित हैं |

यह जानकारी देते हुए इग्नू स्टडी सेंटर 1085 के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतपाल ने बताया कि जो आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके एडमिशन ले सकते हैं अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST) के विद्यार्थियों की फीस पूरी तरह से माफ है | जिनकी सालाना आय 2.50 लाख से कम हैं |

इग्नू स्टडी सेंटर 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के असिस्टेंट ललित कुमार ने बताया कि जो विद्यार्थी इग्नू के किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उनको दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद एबीसी आई डी बनाकर DEB(Distance Education Bureau) ID बनाना अनिवार्य हैं DEB-ID बनाने के लिए विद्यार्थी को यूजीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://deb.ugc.ac.in/StudentDEBID पर जाना होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices