– छात्रवृत्ति के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एचएयू के छात्रों को लाठियों से पिटवाना निंदनीय : विधायक चंद्रप्रकाश
– हकृवि के विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र पर कुठाराघात : विधायक चंद्रप्रकाश
– हकृवि के छात्रों की छात्रवृत्ति संबंधी मांगों को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए : विधायक चंद्रप्रकाश
हिसार : कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत हिसार में आयोजित की गई बैठक में आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने हिस्सा लेकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। चंद्रप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा आरंभ किए गए संगठन सृजन अभियान में कांग्रेस के हर जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता को अपनी-अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से बुरी तरह परेशान हो चुकी है और कांग्रेस ही प्रदेश व देश में सर्वोत्तम विकल्प है।
संगठन सृजन अभियान की बैठक के उपरांत विधायक चंद्रप्रकाश ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के धरने पर पहुंचकर उसका समर्थन किया और छात्रों पर की गई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में विद्यार्थी अपनी मांग कुलपति तक पहुंचाना चाहते थे लेकिन उनकी मांग को अनसुना करके लाठियों से पिटाई करके तानाशाही का परिचय दिया गया है।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि छात्रवृत्ति से संबंधित नियमों में बदलाव व छात्रवृत्ति में कटौती के संदर्भ में विद्यार्थियों ने मंगलवार को प्रात: कुलपति प्रो. बी. आर. कंबोज से मुलाकात की कोशिश की लेकिन उन्हें कुलपति से मिलने नहीं दिया गया। आखिरकार कुलपति तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए छात्रों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन से बौखलाए एचएयू प्रशासन ने छात्रों की मांगों पर गौर करने की अपेक्षा लाठीचार्ज का रास्ता चुना और इस घटनाक्रम में कई विद्यार्थियों को गंभीर चोटें भी आई हैं।
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि गरीब परिवार बढ़ती महंगाई से पहले ही जूझ रहे हैं। इसके साथ ही छात्रवृत्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं में कटौती करके हकृवि प्रशासन गरीब विद्यार्थियों की कमर तोड़ने का काम कर रहा है। होना तो यह चाहिए कि विश्वविद्यालय प्रशासन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करे लेकिन इसके विपरीत ऐसे छात्रों को पढ़ाई से वंचित करने की कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शन करते हैं तो तानाशाही दिखाते हुए उन पर लाठीचार्ज किया जाता है।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि हकृवि के निर्दोष छात्रों की छात्रवृत्ति संबंधी मांगों को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए और इस घटनाक्रम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस दिशा में कोई सख्त कदम नहीं उठाया को पीड़ित छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।



