तमन्ना, वंश ने बढ़ाया राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज संस्थान का मान
सिरसा। पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस की ओर से फार्मेसी द्वितीय वर्ष के घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज संस्थान के फॉर्मेसी कॉलेज के दो विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर संस्थान को गौरवान्वित किया है। संस्थान के चेयरमैन एनके गुप्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम में उनके संस्थान की छात्रा तमन्ना ने इस परीक्षा परिणाम में 725 में से 593 अंक हासिल कर संस्थान में प्रथम एवं जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं छात्र वंश ने 576 अंक प्राप्त कर संस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया। संस्थान के चेयरमैन एनके गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए तमन्ना तथा वंश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं समर्पण से ही बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। वहीं संस्थान के प्राचार्य संजीव कालरा ने भी इस सफल परिणाम के लिए दोनों विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सफलता में जितना योगदान विद्यार्थियों का है उतना ही संस्थान के अध्यापकों का है, जिन्होंने हर विषय को बहुत अच्छे से पढ़ाया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वहीं इस उपलब्धि पर संस्थान की काउंसलर एकता कालरा ने द्वितीय सत्र के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए तमन्ना एवं वंश को रोल मॉडल बताया। इसी प्रकार प्रबंधन समिति के सचिव पुलकित गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल एवं नर्सिंग संस्थान की प्रिंसिपल कुलविंद्र ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए तमन्ना व वंश को उनकी उपलब्धि पर ढेरों बधाई दी हैं।