व नशा मुक्त जीवन स्वस्थ जीवन के संकल्प को अपनाएं:- एसपी डबवाली*
। पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर आईपीएस ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 जून को ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ 2025 के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का नारा: “ जंजीरों को तोड़ना: सभी के लिए रोकथाम, उपचार और सुधार !” यह नारा सामुदायिक समर्थन, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से निपटने में वैश्विक एकजुटता की आवश्यकता पर जोर देता है । इस अवसर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उसके विरुद्ध सरकारी प्रयासों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इसी क्रम में डबवाली पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून 2025 तक ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है । इस पखवाड़े का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें ‘ई-शपथ’ के माध्यम से नशे के विरुद्ध संकल्पबद्ध करना है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ती चिंता का विषय है, जिसे जड़ से समाप्त करने हेतु हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है । इस पखवाड़े के प्रथम दिन से ही डबवाली पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है व नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और मादक पदार्थों की बरामदगी सुनिश्चित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ऐसे व्यक्तियों की पहचान विभिन्न स्रोतों से की जा रही है । अगर किसी को नशा पीड़ितों या तस्करों से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत देनी हो तो वे डबवाली पुलिस के कंट्रोल रूम न. 7082014523 पर संपर्क कर सकते हैं । इसके अलावा, नशा मुक्ति टीम के मोबाइल नंबर 9416597411 पर भी सूचना दी जा सकती है । पुलिस प्रशासन आश्वस्त करता है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी । उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस जनहितैषी अभियान में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें तथा पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराकर इस मुहिम को और अधिक प्रभावशाली व व्यापक रूप देने में सहयोग प्रदान करें । आपकी सक्रिय भागीदारी से यह अभियान जन-जन तक पहुंच सकेगा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा । उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गृह मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ पर जाकर अपना नाम पता व मोबाइल न. भरें, उसके बाद शपथ की भाषा चुनें, शपथ ग्रहण करें व अपने मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें और आगे अपना शपथ पत्र डाउनलोड करें । ‘नशा मुक्त भारत’ की ई-शपथ लेकर इस पखवाड़े में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।