डबवाली पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ के तहत क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली ने एक युवक को 5 किलो 156 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र राज सिंह निवासी केवल के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली उप नि. सुरेश कुमार ने बताया कि एसआई रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव केवल में मौजूद थे कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि केवल निवासी एक युवक नशा तस्करी का काम करता है जो आज भी नशा तस्करी की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर उन्होंने सूचना के अनुसार बताए स्थान बस अड्डा केवल पर निगरानी करनी शुरू की तो कुछ देर बाद एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ मे नीले रंग का कट्टा प्लास्टिक लिये गाँव की तरफ से बस अड्डा केवल की तरफ आता दिखाई दिया । जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुडकर जाने लगा जो एसआई ने साथी कर्मचारियों की मदद से उक्त शख्स को काबू उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से डोडा चूरा पोस्त बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गये आरोपी हरप्रीत सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (डोडा पोस्त तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।