बोले, जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व के भरोसे पर उतरूंगा खरा
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष बने अंजनी लढा ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से उनके बरनाला रोड स्थित चौटाला आवास पर मुलाकात की और अपनी नियुक्ति के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए मिठाई खिलाई। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष अंजनी लढा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार उन पर भरोसा किया है, वे उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। अंजनी लढा ने इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बताया कि पार्टी की ओर से आरंभ किए गए सदस्यता अभियान को लेकर न केवल पार्टी पदाधिकारियों में बल्कि आमजन में भी काफी उत्साह पाया जा रहा है और ऐलनाबाद हलके में लोग दिन प्रतिदिन अधिकाधिक संख्या में जुड़ रहे हैं। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि अंजनी लढा अपने अनुभव व ऊर्जा से पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए उसे नई शिखर तक ले जाएंगे। इस अवसर पर जेजेपी की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष शारदा सिहाग, गौरीशंकर बूमरा, गौरीशंकर लढा, अजय सिहाग भी मौजूद थे।