Home » सिरसा » भाविप की माधव शाखा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 448 मरीजों की हुई जांच

भाविप की माधव शाखा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 448 मरीजों की हुई जांच

Facebook
Twitter
WhatsApp
21 Views

सिरसा। भारत विकास परिषद की माधव शाखा की ओर से महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में विशाल नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सिटी हैल्थ केयर न्यूरो रिसर्च एवं आईवीएफ सेंटर की टीम ने डा. अभिषेक सिंह न्यूरो सर्जन के नेतृत्व में सेवाएं दी। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि शिविर का आयोजन कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक गुप्ता प्रांतीय संपर्क गतिविधि संयोजक की अध्यक्षता में शाखा सेवा गतिविधि संयोजक रवि अरोड़ा के दिशा निर्देश में हुआ।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व वंदे मातरम गीत गायन के साथ किया गया। सतपाल जोत ने बताया कि भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा लगाए गए शिविर में 448 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा राष्ट्रीय स्तर पर संस्कार व सेवा के कार्य करती है। उन्होंने बताया कि माधव शाखा का हाल ही में गठन किया गया है। शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, स्पायरोमेट्री, बीएमडी आदि महंगे टेस्ट नि:शुल्क किए गए।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिओम भारद्वाज ने माधव शाखा द्वारा वृह्द स्तर पर आयोजित मैगा मेडिकल कंैप के लिए शुभकामनाएं दी। प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा ने परिषद द्वारा प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे उल्लेखनीय प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक गुप्ता (प्रांतीय संपर्क गतिविधि संयोजक) ने कहा कि हम भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हंै तो भारत विकास परिषद जैसी शाखाओं के साथ जुड़ें। अगर ये देश में हमें कुछ दे रहा है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी इस देश के लिए कुछ करें। जेसीडी के महानिदेशक डा. जयप्रकाश ने कहा कि वे माधव शाखा के आभारी हंै, जिन्होंने शिविर में आने का मौका दिया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन कन्या स्कूल से अपनी शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं शुरू की थी। डॉक्टरों की कमी को देखते हुए उन्होंने अपनी बेटी को भी डॉक्टरी की पढ़ाई करवाई। सिरसा के लोगों ने हमेशा से ही सम्मान दिया है, और मैं भी सिरसावासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अपने स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करवाएं। प्रधान महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट अनिल गनेरीवाला ने कहा कि ट्रस्ट का सौभाग्य है कि इतने बड़े स्तर पर माधव शाखा की ओर से कंैप लगाया गया है, जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि कंैप में अने वाले मरीजों के लिए ट्रस्ट की ओर से पूरी व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।
डा. अभिषेक ने कहा कि जब समाज के सभी वर्गों के लिए एकजुट होकर कोई काम करते हंै तो उस कार्य को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद की माधव शाखा का प्रयास सराहनीय है और इस प्रकार के कंैप लगातार होने चाहिए, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर सही परामर्श व उपचार मिल सके। किसी भी बिमारी को नजरअंदाज न करें, कोई भी समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और उपचार करवाएं। डा. दिव्या ज्योति सिंह गायनोकॉलोजिस्ट ने बताया कि वे स्वयं अग्रसेन स्कूल की विद्यार्थी रही हंै और यहां आकर अपनी डॉक्टर के रूप में सेवाएं देने का मौका मिल रहा है, जोकि मेरे लिए गर्व की बात है। एक ही कंैप में सभी सुविधाएं मिलना सिरसा के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
जनता मेटरनिटी अस्पताल में नियुक्त डा. मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे शाखा की ओर से महिला संयोजिका का पद दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस प्रकार के शिविरों का भरपूर लाभ उठाएं। शाखा सेवा गतिविधि संयोजक रवि अरोड़ा ने प्रकल्प संयोजक सतीश मित्त्तल के संयोजन में आयोजित बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ संपन्न इस शिविर के लिए सिटी हैल्थ केयर अस्पताल व महाराजा अग्रसेन विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया। रवि अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे। इस मौके पर डा. सौरभ गुप्ता, एसपी ग्रोवर, युधिष्ठिर गुप्ता, अध्यक्ष रितेश लंबोरिया, सिमरन लंबोरिया, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, ममता गोयल, हर्ष मरोदिया, लक्ष्मी मरोदिया, नीरज गाबा, राकेश कंबोज, गोपाल कृष्ण, नीलकमल सिंगला, नीलम सिंगला, अर्चना शर्मा, जोनी सोनी, रवि गौड़, निर्मल मरोदिया, दर्शना मरोदिया, एकता गौड़, रवि घोड़ेला, प्रवीन महिपाल, रघुबीर सिंगला, आशा गनेरीवाला, भीम सर्राफ, सतीश हिसारिया, अंजू मित्त्तल, सारिका गोयल, सुनील सर्राफ, हर्ष शर्मा, दीप्ति प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices