Home » सिरसा » भिवानी में 13 जुलाई को धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु दक्ष प्रजापति जयंती: रणबीर सिंह गंगवा

भिवानी में 13 जुलाई को धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु दक्ष प्रजापति जयंती: रणबीर सिंह गंगवा

Facebook
Twitter
WhatsApp
45 Views

प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे कार्यक्रम के मुख्यातिथि
सिरसा। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है, जिसने संतों, महात्माओं की जयंती मनाने का निर्णय लिया। पहले महर्षि वाल्मीकि जयंती, फिर कबीर जयंती और अब 13 जुलाई को भिवानी में गुरु दक्ष प्रजापति जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री बुधवार को सिरसा स्थित कुम्हार धर्मशाला में गुरु दक्ष प्रजापति जयंती का न्यौता देने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रजापति समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को उजागर करने वाला एक महत्वपूर्ण सामाजिक पर्व होगा। यह दिवस समाज में प्रेरणा, जागरूकता और एकता का संदेश देगा। उन्होंने समस्त समाज के बंधुओं से आह्वान किया कि वे 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ महाराजा दक्ष प्रजापति के आदर्शों को आत्मसात करें और समाज के सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभाएं। पत्रकारों द्वारा सीईटी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। ये पहली सरकार है, जिसने युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के नौकरी दी है। खासकर उन परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है, जिन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। सडक़ों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने लक्ष्य के मुताबिक सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू किया हुआ है और तय समय में सभी सडक़ मार्गों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। कालांवाली में नगर पालिका चुनावों के संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि कालांवाली में शहर की सरकार निश्चित तौर पर भाजपा की बनेगी। क्योंकि लोगों ने मन बना लिया है कि अगर चहुंमुखी विकास करवा सकती है तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा है। इस मौके पर जिला कुम्हार सभा के प्रधान कुंभाराम सिंहमार, उपप्रधान जीत सिंह जलंधरा, सचिव रामचंद्र नोखवाल, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह मलेठिया, पूर्व प्रधान रामानंद निराणिया, पूर्व प्रधान रामेश्वर दास सार्डिवाल, लक्ष्मीचंद प्रजापत, भीम सिंह करड़वाल, सतपाल घंटेलवाल, नत्थूराम सरपंच, अमर सिंह सरपंच, सुभाष सरपंच, जसवंत सिंह सरपंच, नरेंद्र आर्य, मलिक डाल, सतवीर वर्मा, गुरदेव राही, रामचन्द्र कम्बोज सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices