पंचकूला एक्साईज कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना लगाएंगे जसकौर सिंह
जीएसटी चोरी मामले में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
सिरसा। सिरसा सेल टैक्स ऑफिस के सबंधित अधिकारियों द्वारा जीएसटी चोरी करने वालों पर कोई कार्यवाही न करने पर क्रप्शन फ्री इंडिया संगठन से जसकौर सिंह पंचकूला एक्साईज कमिश्नर परिसर के बाहर गेट पर 30 जून को धरना लगाएंगे। जसकौर सिंह ने बताया कि सिरसा सैल्ज टैक्स विभाग में सिरसा डीईटीसी की शह में फर्जी फर्मों का मायाजाल बनाकर सिरसा के सभी वार्ड इंचार्ज ईटीओ द्वारा बोगस व फर्जी फर्मों की रिपोर्ट बनाकर सैकड़ों फर्जी फर्म संचालकों व ट्रांसपोटर्स से सांठगांठ करके सरकारी खजाने पर डाका डाला जा रहा है। सिरसा में सैल्ज टैक्स आफिस के लगभग जितने भी वार्ड इंचार्ज ईटीओ कार्यरत हैं, वे अपने पद का निजी स्वार्थों के लिए लाभ उठाने के लिए जीएसटी चोरी करने वाले कारोबारियों व ट्रांसपोटर्स से मिलकर सरकारी खजाने को लूटाने में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं। जिससे सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपये का नुक्सान हो रहा है और हरियाणा सरकार की छवि खराब हो रही है। सिरसा डीईटीसी आमजन को संदेश दे रहे हैं कि जो भी कोई जीएसटी चोरी कर रहा है या जीएसटी की चोरी के बारे में जिससे सरकार को फायदा हो सके, इस बारे में किसी भी समय सैल्ज टैक्स आफिस के ड्यूटी आफिसर को सूचना दे सकता है, जिस पर मैं और मेरा साथी सिरसा वार्ड में लगभग जितने भी ईटीओ ड्यूटी कर रहे हैं, उनको ट्रांसपोटर्स की बिना बिल के कच्चे के माल से भरी गाडिय़ों/जीएसटी चोरी की गाडिय़ों की पुख्ता सूचना दी जाती है तो ड्यूटी ईटीओ द्वारा हमारे मोबाईल नम्बर को ब्लॉक लिस्ट में डालकर जीएसटी चोरी करने वाले कारोबारियों का साथ देकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी करवाकर अपनी ड्यूटी व पद का गलत इस्तेमाल करके सरकारी खजाने को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है और उल्टा चैकिंग स्टॉफ द्वारा हमें सरकारी ऑफिस में शिकायत ना करने लिए कहा जाता है और हमारे ऑफिस में ना आया करें, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा हमारे द्वारा सेल्ज टैक्स आफिस सिरसा में बोगस ट्रांसपोटर्स जिनके जीएसटी नम्बर/फर्म या कैंसिल हो चुकी है या बंद हो चुकी हैं को सिरसा सम्बन्धित ईटीओ द्वारा उन्हीं ट्रांसपोटर्स के जीएसटी चोरी करने के लिए अवैध गोदाम चल रहे हैं, जिस पर सिरसा के सभी सम्बन्धित ईटीओ द्वारा उन गोदामों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट नहीं बनाई गई और न ही अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाया गया। जिस पर सिरसा वार्ड के सभी वार्ड इंचार्ज ईटीओ की मिलीभगत प्रतीत हो रही है। जिस पर मैं और मेरा साथी व और भी भ्रष्टाचार विरोधी संगठन मिलकर 30 जून 2025 को सैल्ज टैक्स पंचकूला विभाग कार्यालय परिसर के बाहर धरने लगाने पर विवश होंगे। सेल टैक्स अधिकारियों द्वारा मुझ पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के पक्ष में दी हुई शिकायतों को वापिस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और मेरी लोकेशन व फेसबुक आईडी से उठाई मेरी फोटो को आपराधिक गतिविधियों के लोगों को भेजकर मुझे धमकाया जा रहा है और मुझे इन मामलों से दूर रहने के लिए धमकियां दिलवाई जा रही है। मेरे व मेरे किसी साथी के साथ किसी भी तरह का कोई जान माल का नुक्सान होता है तो उसकी समस्त जिम्मेवारी सिरसा सैल्ज टैक्स आफिस के सभी वार्ड इंचार्ज ईटीओ, डीईटीसी की होगी।