Home » सिरसा » सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह: अनिल कासनिया

सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह: अनिल कासनिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
43 Views

सिरसा। जननायक जनता पार्टी द्वारा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को जोडऩे के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी के ऐलनाबाद हलका प्रधान अनिल कासनिया ने बताया कि हलके के लोगों में पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रति बाहरी उत्साह है। पार्टी द्वारा 15 जून से 31 जुलाई तक पूरे हरियाणा में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा,  जिसके तहत हरियाणा में प्रत्येक हलके से 5000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें हर बूथ पर भी 25 सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। इसी अभियान के तहत आज जोन नंबर चार के गांव लुदेसर, रूपावास, रायपुरिया आदि गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पार्टी के हलका प्रधान अनिल कासनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों से जनता पूरी तरह से परेशान है। हर रोज महंगाई आसमान को छू रही है। बिजली के रेटों में भारी बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। इस सदस्यता अभियान में पार्टी के जोन प्रभारी सतवीर जमालए हनुमान कासनियाए जोन प्रभारी, सतपाल बैनीवाल, जोन प्रभारी तिलोक हंजीरा, संदीप फगेडिया, मदन गाट सहित पार्टी कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices