सिरसा। पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने एक प्रेस बयान में कहा कि पंूजीपति घरानों की बैसाखी के सहारे सत्त्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। आए दिन भाजपा नेताओं की बयानबाजी समाचार पत्रों व सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रही है। जारी बयान में पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा अपनी ही पार्टी के प्रति की जा रही नकारात्मक बयानबाजी से साफ दिख रहा है कि पार्टी में कुछेक लोगों का वर्चस्व है। यहां तक की कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा में विधायक व सांसदों का कोई वजूद ही नहीं है, जिससे पार्टी की विचारधारा का आम जनता के साथ-साथ पार्टी में पिस रहे नेताओं को भी भली भांति आभास हो गया है। दूसरी ओर विपक्ष का न होना भी कोढ में खाज का काम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा से डरे हुए हंै, जिसके कारण वे खुलकर विरोध करने से कतरा रहे हंै। विपक्ष की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर भाजपा मनमानी पर उतारू है। सरकार की कुनीतियों से आम जनता परेशान है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है, लेकिन विपक्ष का न होने उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब है। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता सरकार को सबक सिखाने के लिए तैया है, लेकिन मौजूदा समय में मजबूत विपक्ष के बिना जनता कुछ नहीं कर सकती। इसलिए कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि उसके सीनियर नेता परिवारवाद व आपसी गुटबाजी को छोडक़र मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के साथ मिलकर हठधर्मी सरकार को आईना दिखाने का काम करे।