Home » हिसार » जरूरतमंद कन्याओं की शादी करना सबसे बड़ा धर्म है, जिससे देवी-देवता प्रसन्न होते है- बजरंग गर्ग

जरूरतमंद कन्याओं की शादी करना सबसे बड़ा धर्म है, जिससे देवी-देवता प्रसन्न होते है- बजरंग गर्ग

Facebook
Twitter
WhatsApp
50 Views

सामूहिक युवक-युवतियों की शादियों से एक ही मंच पर शादी होने से फिजूल खर्च पर अंकुश लगता है- बजरंग गर्ग
हिसार- कनुप्रिया फाऊँडेशन ट्रस्ट ने न्यूटीले ग्रुप आफ कम्पनी के सहयोग से गौशाला रावलवास हिसार में 5 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें जरूरतमंद कन्याओं को एक लाख रुपए का घरेलु समान साथ में दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी करना सबसे बड़ा धर्म है। जिससे देवी-देवता प्रसन्न होते है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज की महंगाई में गरीब व्यक्ति अपने बच्चों की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ है। सामूहिक युवक-युवतियों की शादियों से एक ही मंच पर शादी होने से फिजूल खर्च पर अंकुश लगता है और जरूरतमंद युवक-युवतियों की अच्छे ढंग से हिन्दू रीति-रिवाज से शादियां हो जाती है। सामूहिक विवाह होने के कारण युवक-युवतियों के परिवार की चिन्ता कम हो जाती है कि बच्चे बड़े होने से उनकी शादी कैसे होगी। श्री गर्ग ने जनता से अपील की है कि संस्थाएं आपकी है जहां भी जरूरतमंद कन्याओं की शादी होती है वहां पर अपने बच्चों की शादी की रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि बच्चों की समय पर अच्छे ढंग से शादी हो सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि नवम्बर महीने में अग्रवाल समाज द्वारा जरूरतमंद कन्याओं का भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने संस्था के संरक्षक जगदीश अग्रवाल व मुख्य संयोजक नवीन अग्रवाल ने शादी में प्रत्येक कन्याओं का 3 लाख रुपए का बिमा साथ में देने की योजना का प्रसन्ना की। इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, महेश शर्मा, वेद प्रकाश,यथार्थ अग्रवाल, अग्रवाल संगठन प्रधान अनिल सिंगला, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल, अनाज मण्डी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग भजनलाल बंसल, विनोद अग्रवाल आदि प्रमुख समाजसेवियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices