सिरसा। लायंस क्लब सिरसा ग्रेस द्वारा डिस्टिक गवर्नर लायन विशाल वढेरा के आह्वान पर मंगलवार को पौधा रोपण अभियान चलाया गया। क्लब सदस्यों द्वारा रानियां रोड स्थित श्रवण वाणी निशक्त केंद्र में 101 पौधे लगाए गए व उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर क्लब प्रधान लायन सुशील गोयल, सचिव लायन सुनील कंदोई, नवरतन ऑफ डिस्टिक लायन सन्दीप गोयल, प्रधान अग्रवाल सभा रजि. व लायन संजय गोयल, लायन संजय बंसल व स्कूल प्रंबधक और बच्चे उपस्थित थे। इस मौके पर क्लब प्रधान लायन सुशील गोयल ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय की जरूरत है। पल-पल बदलते मौसम व बढ़ रहे तापमान के कारण आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षी, जीव-जंतू हर कोई परेशान है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए हमें अभी से ही अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। इस मौके पर विश्व बंधु गुप्ता आजीवन सदस्य श्रवण व वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र सिरसा, शेखर शर्मा सहायक निदेशक श्रवण व वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र सिरसा उपस्थित थे।