सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नव पदोन्नत प्रधानाचार्यों हेतु परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, बूटा राम खाम्बरा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की। जानकारी देते हुए प्रवक्ता डा. विनोद कुमार भट्टू ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह नूनिया ने की। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम खाम्बरा ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार संभालने के उपरांत नव पदोन्नत प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानाचार्यों में नेतृत्व की भावना को विकसित करने के साथ-साथ स्वयं का विकास करना भी है। अंत: प्रधानाचार्यों को इस परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश शर्मा एवं डा. सोम प्रकाश ठकराल ने बताया कि परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रात:कालीन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग से सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद, हवा सिंह ने श्पेंशन संबंधी नियमावली विषय पर बड़े ही सटीक ढंग से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसको सुनने में प्रशिक्षु प्रधानाचार्यो ने दिलचस्पी दिखाई। वहीं सायं कालीन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता, डाइट डिंग के गणित विभागाध्यक्षए प्रवक्ता डा. मनोज पुरी एवं प्रवक्ता डा. नरेश नरूला ने संयुक्त तौर पर एचआरएमएस विषय पर विस्तारपूर्वक अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। अन्त में उपस्थित सभी नव पदोन्नत प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों से फीड बैक भी लिया गया, जिसमें प्रशिक्षु प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अपना सकारात्मक फीड बैक प्रस्तुत किया। इस मौके पर डा. सोम प्रकाश ठकराल, डा. राजेश खुराना, संदीप, सूरज दुग्गल, सुखपाल, सुनील कुमार, सुमित कुमार, सज्जन सिंह फौजी, हरेंद्र हैरी, बलविंदर सानिवाल एवं प्राचार्य देवीलाल सहारन, राजेश बना, बलविंन्द्र जाटान, भूप सिंह सिहाग, नीरज पाहुजा, शीला रानी, मोना पुरी एवं शुभकरण शर्मा, वेद रोज एवम् सौजन्य विमलेश सहित सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए नव पदोन्नत प्राचार्य उपस्थित रहे।