श्रीमुक्तसर साहिब में हुई मीटिंग में लिया गया निर्णय
सिरसा। ऑल इंडिया मजहबी सिक्ख वेलफेयर एसोसिएशन की एक अह्म बैठक महासिंह हाल श्रीमुक्तसर साहिब (पंजाब) में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता सूबेदार जसविंद्र सिंह गंदड़ ने की। एसोसिएशन द्वारा समाज के सामाजिक मुद्दे एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई। विशेषकर पंजाब में होने वाले 2027 के चुनावों को लेकर चर्चा की गई। एसोसिएशन द्वारा मिशन 2027 सीएम पंजाब रंगरेटा गुरु का बेटा, हमारा मिशन हमारी एकता के तहत पंजाब में महासम्मेलन करवाए जा रहे हंै। जिसमें पहले मानसा में आयोजित कार्यक्रम सफल हुआ। इसी तर्ज पर आगामी कार्यक्रम श्री तरणतारण साहिब में होने जा रहा है। समाज की राजनीति में अह्म भागीदारी के लिए एसोसिएशन काम कर रही है। पंजाब में बहुत बड़ी आबादी मजहबी सिक्ख समाज की है, लेकिन राजनीति में हिस्सेदारी आज भी न के बराबर है। इसी मिशन के तहत एसोसिएशन ने वारिश-ए-कौम स. सुखविंद्र सिंह टैनी बंडाला इंचार्ज एआईसीसी, दिल्ली को कौम का नेता घोषित किया है। राजनीति में समाज की हिस्सेदारी का जिम्मा उन्हें ही सौंपा गया है और संपूर्ण समाज उनके साथ खड़ा है। एसोसिएशन ने मीटिंग के दौरान मिशन 2027 को सफल बनाने के लिए अह्म नियुक्तियां की गई है, जिसमें पंजाब का राजनीतिक अध्यक्ष सरदार स्वर्ण सिंह आदिवाल, हरियाणा का अध्यक्ष गुरचरण सिंह फौजी जिला पार्षद को बनाया गया है। इसके साथ-साथ महासचिव की जिम्मेदारी मंगत सिंह हस्सू, पंजाब का राजनीतिक महासचिव अवतार सिंह सुहोता को नियुक्त किया गया।
प्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह भट्टी को बनाया गया है। सूबेदार जसविंद्र सिंह गंदड़ को पंजाब का सैनिक अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा भी अनेक नियुक्तियां कर उन्हें जिम्मेवारी दी गई। इस मौके पर समाज के भारी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।