वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने किया लोकार्पित
ढाणी बिलासपुर और आसपास की आबादी को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
बोले गोबिंद कांडा, पेयजल आपूर्ति में नहीं आने दी जाएगी बाधा
सिरसा, 08 जुलाई। सिरसा के वार्ड – 26 ढाणी बिलासपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस ट्यूबवेल से ढाणी बिलासपुर सहित आसपास रहने वाले सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता के लिए भाई गोपाल कांडा और उनका परिवार हर समय तत्पर हैं। पहले भी जहां जरूरत पड़ी है वहां ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आम जन की बेहतरी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।
रानियां रोड स्थित वार्ड – 26 ढाणी बिलासपुर एवं आसपास क्षेत्र में पेयजल को लेकर जन समस्या थी। क्षेत्र निवासियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के समक्ष अपनी समस्या रखी। गोबिंद कांडा ने उनकी समस्या का स्थाई समाधान करवाने की बात कही।
उसके बाद टयूबवेल स्थापित करवाया। ट्यूबवेल का उद्घाटन करने पहुंचे गोबिंद कांडा ने कहा कि भाई गोपाल कांडा और उनका परिवार सिरसा की सेवा में समर्पित है। भाई गोपाल कांडा ने अपने निजी कोष से सिरसा की जनता के लिए दस पानी के टैंकर लगा रखे हैं। जहां जरूरत होती हैं वहां टैंकर के माध्यम से पानी की सेवा की जाती है। उन्होंने कहा कि ढाणी बिलासपुर, वार्ड 26 में ट्यूबवेल स्थापित होने से उनकी पेयजल की समस्या का हल हुआ है। गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार आम आदमी के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। इस मौके पर वार्ड वासियों ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का आभार जताया। उद्घाटन के अवसर पर वार्ड निवासी जसवीर सिंह , अमर सिंह ठेकेदार, बुधराम सैनी, चंद्र सैनी, निर्मल कांडा, बंटी, दलबीर सिंह, मुकेश कुमार, प्रेम सैनी, राजीव अग्रवाल, लीलाधर सैनी, सतीश खुराना, राजकुमार, संजय कुमार, पूर्व पार्षद गोबिंद राम सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।