सिरसा
मई 08, 2025
आज राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा के सभागार में डॉक्टर हरविंदर कौर पंजाबी विभागाध्यक्ष के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रौ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के कॉलेज कैडर में 31 वर्ष 5 महीने 17 दिन की शानदार सेवाएं प्रदत्त करने के उपरान्त राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरविंदर कौर 31 मई को सेवानिवृत्त हुईं। सिरसा जिला के गाँव अमृतसर कलां में 12 मई 1967 को पैदा हुईं हरविंदर कौर ने अपने गाँव में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला से पांचवीं व श्री सतगुरु प्रताप सिंह स्मृति विद्यालय से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत सीएमके नैशनल महाविद्यालय, सिरसा से 1988 में स्नातक की उपाधि हासिल की। इसके उपरान्त हरविंदर कौर ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पंजाबी विभाग से 1990 में एमए व 1992 में एमफिल की उपाधि हासिल की। एमफिल के दौरान उन्होंने ‘संत राम उदासी दी कविता दा आलोचनात्मक अध्ययन’ विषय पर अपना शोध निबंध प्रस्तुत किया और एमफिल की उपाधि में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।एमफिल के बाद उन्होंने उसी विभाग में युनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलर के तौर पर पीएच. डी हेतु अपना पंजीकरण करवाया परन्तु इसी दौरान उनकी नियुक्ति उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के कॉलेज कैडर में पंजाबी लैक्चरार के पद पर हो गई और उन्होंने 14 दिसंबर 1993 को इंदिरा गाँधी राजकीय महाविद्यालय, टोहाना में कार्यभार ग्रहण किया। टोहाना से तबादले के उपरांत हरविंदर कौर ने 11 जुलाई 1994 को राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में कार्यभार ग्रहण किया और सेवानिवृत्ति तक इसी महाविद्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान की। इसी दौरान उन्होंने 1999 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पंजाबी विभाग से ‘पंजाबी किस्सा काव दा काव-शास्त्र’ विषय पर अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत कर पीएच. डी की उपाधि हासिल की। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी प्रोफेसर में सोने ने बताया कि डॉ. हरविंदर कौर ने एक लंबे अंतराल तक राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में पंजाबी विभागाध्यक्ष के कर्त्तव्य का निर्वहन भी किया। डॉ. हरविंदर कौर अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस), केंदरी पंजाबी लेखक सभा (रजि.), पंजाबी साहित्य अकाडमी, लुधियाना व डॉ. रवि मेमोरियल ट्रस्ट की आजीवन सदस्य हैं और पंजाबी लेखक सभा, सिरसा व प्रलेस सिरसा में भी सक्रिय हैं। अपने सेवाकाल के दौरान वह हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की भी सक्रिय सदस्य रहीं और इस समय एचजीसीटीए जीएनसी सिरसा इकाई के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थीं। डॉ. हरविंदर कौर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, एचजीसीटीए जीएनसी सिरसा इकाई के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार, पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. हरविंदर सिंह, रजिस्ट्रार डॉक्टर जीतराम शर्मा, डॉक्टर स्मृति कंबोज डॉक्टर साक्षी मेहता, डॉक्टर मंजू मेहता, डॉक्टर मीत, प्रोफेसर रमेश सोनी प्रोफेसर परमजीत कौर, प्रोफेसर पूजा ने डॉक्टर हरविंदर कौर के साथ बताएं अपने यादगार लम्हे सांझा किये। साथी डॉक्टर हरविंदर कौर के बेटियों असीस एवं अर्शिया ने कनाडा से तथा उनकी सहेली एवं नव नियुक्त प्राचार्य डॉक्टर सुनीता सेठी ने वीडियो सन्देश के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार की तरफ से डॉक्टर हरविंदर कौर, उनके जीवन साथी डॉक्टर हरविंदर सिंह एवं बेटियों असीस एवं अर्शिया को उपहार देकर सम्मानित किया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उनके आगामी सफल, सुखद, स्वस्थ, स्वर्णिम, उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की हैं