सिरसा। युवा इनेलो नेता रवि कम्बोज ने एक प्रेस बयान में कहा कि किसान हितैषी कहलाने वाली सरकार के राज में हरियाणा में खाद की किल्लत व कालाबाजारी जोरों पर है, लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से ये कहना है कि खाद की कोई किल्लत नहीं है, ये बीजेपी सरकार की नाकामी को उजागर करती है। जारी बयान में रवि कंबोज ने कहा कि यूरिया और डीएपी खाद के साथ किसानों को गैर जरूरी सामान जबरन दिलवाया जा रहा है, जोकि किसानों के साथ सीधे तौर पर धक्केशाही के साथ-साथ लूट है। रवि कम्बोज ने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी बीजेपी सरकार के संरक्षण में हो रही है और किसानों को लाइन में लगकर भी खाद नहीं मिल रही। आधार कार्ड पर सीमित बैग दिए जा रहे हैं, जबकि बारिश के बाद खाद की डिमांड ज्यादा है। कंबोज ने कहा कि एक तरफ तो सरकार पर्याप्त खाद के साथ-साथ प्रदेश में सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर करने के दावे करती है, लेकिन उसके दावे धरातल पर पुख्ता नहीं है। सरकार की कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है। कंबोज ने कहा कि सरकार अगर वाकई किसान हितैषी होती तो किसानों को इस कदर लाइनों में लगने की जरूरत न पड़ती। उन्हें घर द्वार पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जाती। खाद के साथ किसानों को अन्य सामग्री जबरन नहीं दी जाती। उन्होंने सरकार से मांग की कि खाद की उपलब्धता तत्काल बढ़ाई जाए, किसानों को जरूरी खाद बिना शर्त मिले और जो माफिया इसमें लिप्त हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।