नगर परिषद अध्यक्ष सहित प्रशासन भी नहीं ले रहा संज्ञान
सिरसा। अग्रवाल सभा सिरसा रजि. के महासचिव अश्वनी बंसल ने शहर में आवारा कुत्त्तों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताई है। जारी अश्वनी बयान में बंसल ने कहा कि कुत्त्तों के हमला करने व काटने की अनेक घटनाएं शहर में रोजाना हो रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस दिशा में संज्ञान नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि कुत्त्तों के आतंक के कारण लोगों खासकर बच्चों का घरों से निकलना दुभर हो गया है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब बच्चे गली में खेल रहे होते हंै तो इन आवारा कुत्त्तों द्वारा अचानक उन पर धावा बोल दिया जाता है, जिससे बच्चे जख्मी हो जाते हंै। कई बार तो बच्चों की जान पर भी बन आती है। बंसल ने कहा कि अनेक लोगों ने कुत्त्ते अपने घरों में पाल रखे हंै, जबकि गलियों में घूमने वाले कुत्त्तों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। नगर परिषद के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने अध्यक्ष बनते ही कहा था कि वो आवारा कुत्त्तों के लिए शैल्टर बनाएंगे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है। शासन-प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अश्वनी बंसल ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई कि गंभीर होती इस समस्या पर तुरंत संज्ञान लिया जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके और वे सुरक्षित अपने घरों से निकल सकें।