Home » हिसार » थोड़ी सी बारिश होने पर हिसार में 4-5 फूट पानी भर जाता है- बजरंग गर्ग

थोड़ी सी बारिश होने पर हिसार में 4-5 फूट  पानी भर जाता है- बजरंग गर्ग

Facebook
Twitter
WhatsApp
26 Views

गलियां व सड़कों पर पानी भरे रहने के करण वहां पर रहने वाले व आने-जाने वाले व्यक्तियों को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है- बजरंग गर्ग
हिसार शहर में बरसाती नाले बन्द पड़े व टूटे पड़े है और सड़कों की हालात बहुत खस्ता है- बजरंग गर्ग
सरकार व जिला प्रशासन का गौ मुक्त शहर बनाने के सभी दावे पुरी तरह से फेल सिद्ध हुए है- बजरंग गर्ग
हिसार- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने श्यामलाल ढाणी सब्जी मंडी रोड पर टूटी सड़के व सड़कों पर पानी भरे रहने की कड़े शब्दों में निंदा की और स्थानीय लोगों की समस्या सुनी। गलियां व सड़कों पर पानी भरने के कारण वहां पर रहने वाले व आने-जाने वाले व्यक्तियों को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बिमारी फैलने का डर बना हुआ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि थोड़ी सी बारिश होने पर हिसार शहर में 4-5 फूट पानी भर जाता है। हिसार शहर में बरसाती नाले बन्द पड़े है  व बरसाती नाले टूटे पड़े है और सड़कें टूटी पड़ी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का गौ मुक्त शहर बनाने के सभी दावे पुरी तरह से फेल सिद्ध हुए है जबकि थोड़ी बारिश में ऐशिया की सबसे बड़ी आटो मार्केट, आईजी चौक, सिविल अस्पताल, मिलगेट, बारा कुवाटर एरिया, पड़ाव चौक, शान्ति नगर आदि ऐरिया में कई-कई दिनों तक पानी भरा रहता है। शहर में जगह-जगह गन्दगी के ढ़ेर लगे हुए है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था, टूटी सड़कों को तुरंत प्रभाव से ठीक करवानी चाहिए और सडकों पर जो बेसहारा गौमाता घूम रही है और गौमाता के टक्कर मारने से अनेकों लोग घायल व मौत तक हो चुकी है। जिला प्रशासन को बेसहारा गौमाता से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सकें। इस अवसर पर इंद्र गुर्जर, सज्जन गुर्जर, देवीलाल शर्मा, युवा कांग्रेस हिसार शहरी प्रधान भारत सोनी, गुरदीप सिंह, राकेश गुर्जर, मोगली गुर्जर, मोनू गुर्जर, रोहित कसाना, पवन सोनी, महावीर जाट, भीम सोनी, विजय भड़ाना, सत्यनारायण गर्ग, सतबीर बवता, किशन हाकणा, रोहतास वनकस, दीपू मोंकस, भीम सिंह जोड़ता, सनी शर्मा, विनोद कुमार , दीप बिश्नोई, रिंकू चौहान,सेढी गुर्जर, रोहन कुमार, संदीप कुमार, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल आदि महिला व पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices