Home » देश » वार्षिक प्रशिक्षण शिवर -153

वार्षिक प्रशिक्षण शिवर -153

Facebook
Twitter
WhatsApp
17 Views

 

1 हरियाणा आर&वी एनसीसी स्क्वाड्रन का 10 दिवस का वार्षिक प्रशिक्षण शिवर -153वार्षिक प्रशिक्षण शिवर -153
कैम्प कमांडन्ट मेजर अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन में चल रहा हैं | कैम्प मे कॉलेज आफ
वेट्रनेरी साइंस लुवास, हिसार के साथ अन्य एनसीसी की यूनिट से कुल 176 कैडेट भाग ले रहे
है |

कैम्प कमांडन्ट मेजर अनुराग शर्मा ने प्रशिक्षण शिवर में कैडेट्स को राष्ट्रीय एकीकरण
(National Integration) के बारे में विस्तार से जानकारी दी |

इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान 48 कैडेट्स ने 18 जुलाई 2025 को सैन्य अस्पताल
हिसार में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की | इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के
दौरान नायब सूबेदार शमशेर सिंह ने कैडेट्स को 18 जुलाई 2025 को INSAS Rif के बारे
में विस्तार से जानकारी दी |

प्रशिक्षण शिवर मे कमांडन्ट मेजर अनुराग शर्मा, उप कैम्प अधिकारी नायब रिसालदार राइडर
विनोद भारद्वाज, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नरेंद्र सिंह, नायब रिसालदार दिलीश पी और
अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices