सिरसा। नेहरू पार्क के योग भारती योग क्लास के संचालक सुरेश तायल के नेतृत्व में योगा क्लास के सभी सदस्य सुबह नंदीशाला केलनियां में पहुंचे और नंदीशाला का भ्रमण किया। सभी ने सर्वप्रथम नंदीशाला के प्रांगण में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के दरबार में हाजिरी लगाकर गौ माता को गुड़ और हरा चारा एवं सवामणि खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने नंदीशाला कमेटी के पदाधिकारियों की नंदीशाला में किए गए प्रबंधों के लिए सराहना की। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे नंदीशाला प्रबंधन का अधिक से अधिक सहयोग करें, ताकि शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जा सके। कमेटी प्रबंधक नंदीशाला केलनिया पवन बंसल ने आए हुए सभी सदस्यों का तहदिल से आभार प्रकट किया। इस मौके पर सतीश शर्मा, निर्मल, कृष्ण कुमार, मोहनलाल लूथरा, पवन मेहता, रतन जिंदल एडवोकेट, सुशील कंदोई, सतीश मेहता, जुगल किशोर, सूरज भुड्ढी, वेद प्रकाश मिड्ढा, सुनीता, अनुप्रिया टुटेजा, गुरप्रीत कौर, सोनू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।