सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अनाज मंडी सिरसा में 5 से 11 सितंबर, शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ, जिसका वाचन करने हेतु विश्व विख्यात भागवत भास्कर साध्वी कालिंदी भारती अपनी भजन मंडली के साथ पहुंच रहे हैं। इसी के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न मंदिरों से संध्या फेरियों का आयोजन शुरू किया गया है। पहली संध्या फेरी अग्रसेन कॉलोनी के श्री हनुमान मंदिर से निकाली गई, जिसमें विशेष रूप से पहुंचे श्री हनुमान मंदिर के प्रधान कुलदीप मित्तल और दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान से स्वामी प्रेम प्रकाशानंद द्वारा पूजन करवा एवं नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान की साध्वी प्रचारक बहनों और प्रभु भक्तों द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के भजनों का गायन किया गया। भजनों की ताल पर भक्त खूब झूमे और जयकारे लगाए। इस अवसर पर मंदिर प्रधान कुलदीप मित्तल, गोपाल गोयल, अजय डिंग वाला, राजेश दुआ, अजय गर्ग मौजूद रहे। अगली भजन संध्या फेरी हुडा के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शाम 5 बजे निकाली जाएगी।