मीटिंग में बनाई कार्यक्रम को लेकर रणनीति
सिरसा। आगामी 14 अगस्त 2025 को विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर एक आवश्यक बैठक चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित की गई। बैठक के आयोजक मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार व भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जगदीश चोपड़ा ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली एवं परम श्रद्धेय महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव की गरिमामयी उपस्थिति रही। जगदीश चोपड़ा ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी त्रासदी एवं 1947 में देश विभाजन के फलस्वरुप लगभग 10 लाख शहीदों एवं बहन बेटियों के साथ हुई क्रूरता की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषितविभाजन विभीषिका दिवस का विशाल आयोजन 14 अगस्त 2025 को फरीदाबाद में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 1947 वह तारीख है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। एक तरफ देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति मिल रही थी तो दूसरी तरफ इसकी कीमत देश के विभाजन के रूप में मिल रही थी। विभाजन के परिणामस्वरूप लाखों लोग बेघर हो गए। उन्हें रातों-रात पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोग तो ऐसे भी रहे, जिन्हें आजादी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, विधायक विनोद भ्याना, विधायक घनश्याम अरोड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व चेयरमैन ललित बत्रा, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक, पूर्व चेयरमैन स. हरपाल सिंह चीका, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती सहित भारी संख्या में भाजपा व पंचनद स्मारक समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।