सावन शिवरात्रि पर आयोजित हुआ अटूट लंगर भंडारा
-भक्तों ने बाबा की समाधि पर नवाया शीश, श्री तारकेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
– पूर्व मंत्री एवम HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा ने किया भंडारे का आगाज़
-कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के संयोजन में हो रहा आयोजन
-श्रावण शिवरात्रि पर शिव पूजन के लिए उमड़े भोले के भक्त
-भगवान शिव की भक्ति , आराधना, उपासना को समर्पित है शिवरात्रि पर्व
श्री बाबा तारा जी कुटिया में आयोजित भंडारे में लगा भक्तों का तांता
सिरसा- सावन शिवरात्रि का पर्व सिरसा में धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री बाबा तारा कुटिया स्थित तारकेश्वरम् धाम में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल अटूट भंडारा लगाया गया। सुबह नौ बजे शुरू हुए इस भंडारे में लाखों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री बाबा तारा कुटिया में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धोक लगाने पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
रानियां रोड पर स्थित श्री बाबा तारा कुटिया में प्रत्येक शिवरात्रि के आयोजन में जो आस्था का सैलाब उमड़ा था, वैसा ही जन सैलाब आज भंडारे में उमड़ पड़ा। सांझ तक भी अटूट भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग पहुंच रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो सारे सिरसा के रास्ते तारकेश्वरम् धाम में आकर थम गए हों।
पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा व श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में शिवरात्रि पर्व पर आयोजित विशाल भंडारे का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिवरात्रि पर्व पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है तथा भोले शंकर अपने भक्तों पर अपार कृपा करते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी सिरसा पर भगवान शिव की अपार कृपा रही है। इससे पहले कांडा परिवार ने कुटिया परिसर में हवन यज्ञ कर भगवान भोलेनाथ व तारा बाबा से सर्वकल्याण की कामना की।
सुबह-सवेरे से ही बाबा तारा कुटिया में स्थित शिवालय पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। इसके पश्चात अनगिनत भक्तों ने कुटिया परिसर में आयोजित भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया। श्री बाबा तारा कुटिया के आसपास मेले जैसा माहौल है। आयोजन को लेकर कुटिया के दोनों ओर काफी संख्या में स्टालें लगी हुई हैं और बच्चों के मनोरंजन के लिए खास झूलों की व्यवस्था भी की गई थी। सिरसा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु कुटिया पहुंच रहे थे। श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कुटिया में सभी धार्मिक कार्यक्रम करवाए जाते हैं।
पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कुटिया पहुंचकर श्री बाबा तारा की समाधि पर धोक लगाई और तारकेश्वरम् धाम स्थित शिव परिवार की पूजा की। उन्होंने श्री बाबा तारा कुटिया में चल रहे लंगर भंडारे में सेवा भी की। उन्होंने देश और प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। पूर्व गृहराज्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ श्रद्धा और पवित्र मन से मांगने वाले प्रत्येक भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं।
श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि बाबा तारा ने सावन की शिवरात्रि को चोला छोड़ा था। प्रत्येक शिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन किया जाता है। लगातार रामकथा, शिवपुराण, भागवत कथा करवाई जाती है।