22 Views
बीते दिनों एस.बी.पी डी.ए.वी स्कूल फतेहाबाद में डी.ए.वी कलस्टर स्तरीय आयोजन किया गया। इस आयोजन में अंडर
14 , अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के लड़को और लड़कियों के लिए बास्केटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, योगा और
ताइक्वाडों आदि खेलों के प्रतिस्पर्धी मुकाबले हुए। इस आयोजन में कई डी.ए.वी स्कूलों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक
भाग लिया। डी.ए.वी सेनट्रेनरी पब्लिक स्कूल, सिरसा के खिलाड़ियो ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस
विद्यालय के बालक वर्ग (ख्वाईश, वंश, कर्णमीत , आयान व नमन) ने अंडर 14 योगा मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने
विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं बालिका वर्ग में अक्षिता ने अंडर 14 ताइक्वाडों में विजय पताका फहराई। प्राचार्य
राजीव उत्तरेजा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Post Views: 18