सिरसा। हरियाणा योग आयोग के अंतर्गत जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन, सिरसा के द्वारा आगामी 2 अगस्त से खंड स्तरीय योगासन प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। जानकारी देते हुए सिरसा योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नंद लाल बैनीवाल ने बताया कि जिले में प्रथम बार आयोजित हो रही खंड स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं की तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के तहत खंड ऐलनाबाद की प्रतियोगिता 2 अगस्त को प्रात: आठ बजे से डीएवी सेंटेनरी स्कूल ऐलनाबाद में योग सहायक कपिल कुलडिय़ा की देखरेख में होगी। खंड नाथुसरी चौपटा की प्रतियोगिता 3 अगस्त को प्रात: साढ़ नौ बजे से संस्कार योग केंद्र कागदाना में योग सहायक सुरेश कुमार की देखरेख में होगी। बड़ागुढ़ा खंड की प्रतियोगिताएं 4 अगस्त को पीएमश्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागुढ़ा में प्रात: 9.30 से योग सहायक तरसेम कुमार की देखरेख में होगी। रानियां खंड की प्रतियोगिताएं 5 अगस्त को प्रात: सवा आठ बजे से व्यायाम शाला घोड़ांवाली में योग सहायक सुमन कुमार की देखरेख में, ओढ़ां खंड की योगासन प्रतियोगिता 5 अगस्त को प्रात: सवा आठ बजे पीएम मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढां में योग सहायक लवप्रीत सिंह, डबवाली की 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से चहल योगशाला डबवाली में योग सहायक कुलविंद्र सिंह तथा सिरसा खंड की शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 5 अगस्त को प्रात: सवा आठ बजे से योग सहायक डा. इन्द्रजीत सिंह की देखरेख में आयोजित होंगी। संस्था के जिला उपप्रधान आर्य विनोद सोनी ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये कोई शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के पुरूष व महिला जिलावासी भाग ले सकते हैं।