विद्यार्थियों से की नशे से दूर रहने की अपील
सिरसा। डा. एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन रजि. 4522 द्वारा गांव चामल में भारत के 11वें राष्ट्रपति की पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही संस्था का पहला स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. दयानंद शर्मा, डिंग थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व ग्रीवेंस कमेटी सदस्य प्रियंका बोमरा ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने की। मंच संचालन मास्टर रोशनलाल ने किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रो. दयानंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। नशे से बचने के लिए युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का समय-समय पर ध्यान रखें। उनसे लगातार बात करें, ताकि बच्चे के बारे में उन्हें पूरी जानकारी मिलती रहे। डिंग थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि नशा नाश का द्वार है। कोई भी समाज नशामुक्त हुए बिना उपर नहीं उठ सकता। इसलिए हमें सर्वप्रथम समाज के उत्थान के लिए समाज को नशामुक्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के आगोश में आकर अपना भविष्य खराब कर रही है। इसके लिए पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं तथा क्लबों द्वारा अधिक से अधिक खेल आयोजन करवाए जाएं, ताकि युवाओं का ध्यान नशे से हटकर खेलों की तरफ बढ़े। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों से अपील की कि अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में सभी मिलकर सहयोग करें। ग्रीवेंस कमेटी सदस्य प्रियंका बोमरा ने भी भारत के 11वें राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में बेटा बचाओ अभियान के संयोजक तरुण भाटी ने सभी को नशे के खिलाफ शपथ करवाई व संकल्प पत्र भरवाए। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सुनील कबीरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं को नशे से बचाना हम सभी की जिम्मेवारी है। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। इसके बाद स्कूल परिसर में ट्री गार्ड सहित पौधे लगाकर पौधों की सुरक्षा करने की भी शपथ करवाई गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेयरमैन अमनदीप बजाज, रणधीर सिंह बराड़, सुरेंद्र कंबोज, गणेश सोनी, भजनलाल, छिंदरपाल, सुरेश सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट के प्रधान रविंद्र सैनी, रणजीत सिंह टक्कर, डा. सतवीर कंबोज, नीलम रानी, कैलाश रानी, सरोज रानी, आलिया, गांव के सरपंच अशोक कुमार, ब्लॉक समिति सदस्य सुरेश कुमार, तरसेम सिंह, लक्ष्मण कंबोज पूर्व सरपंच सहित सभी उपस्थित थे।