सिरसा। भारतीय दंत चिकित्सक संघ (आईडीए) सिरसा शाखा की एक विशेष शैक्षणिक बैठक का आयोजन सिरसा में किया गया, जिसमें जिले के अनेक प्रतिष्ठित दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन, सिरसा डा. एमके भादु ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. राज कुमार वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ, सिरसा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डा. गौरव मुंजाल, अध्यक्ष हरियाणा राज्य दंत परिषद ने दंत प्रत्यारोपण में हड्डी व एकल दांत से लेकर पूरे मुंह के मामलों का प्रबंधन विषय पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी चिकित्सकों ने अत्यधिक सराहा। बैठक की अध्यक्षता डा. पंकज गुप्ता (अध्यक्षए आईडीए, सिरसा) ने की, जबकि मंच का संचालन डा. चिनु (सचिव एवं डा. विश्वंजय कोषाध्यक्ष) द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर डा. अंकित अरोड़ा, डा. विनोद मेहता, डा. विकास जैन, डा. रोहित मेहता, डा. अमृत, डा. सुकेश, डा. आरपी मोंगा, मनु मोंगा, डा. राकेश सिंगला, डा. सनी मित्तल, डा. नीरज मित्तल, डा. स्मृति, डा. कम्बोज, डा. रूचिका ग्रोवर सहित जिलेभर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सकगण उपस्थित थे। बैठक में आगामी महीनों के लिए नि:शुल्क दंत जांच शिविर, स्कूलों में ओरल हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम एवं सीएमई सत्रों की योजना पर चर्चा की गई। बैठक के समापन पर डा. पंकज गुप्ता ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईडीए, सिरसा केवल दंत चिकित्सकों का संगठन नहीं, बल्कि एक समर्पित परिवार है, जो समाज सेवा, शिक्षा और तकनीकी उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है।