Home » देश » आढ़ती एसोसिएशन ने लगवाया स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर

आढ़ती एसोसिएशन ने लगवाया स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर

Facebook
Twitter
WhatsApp
28 Views

भाजपा जिला सचिव को मंडी की समस्याओं से करवाया अवगत, दिया आश्वासन
सिरसा। जिला नागरिक अस्पताल व आढ़ती एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प एशिया की सबसे बड़ी मंडी की दुकान नंबर 49 के सामने वाले शेड के नीचे लगाया गया, जिसमें मंडी के आढ़तियों, मुनीम, दलाल, किसानों और मजदूरों ने भाग लिया। एसोसिएशन के प्रधान प्रेम बजाज ने बताया कि शिविर में लगभग 100 लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया। वहीं रक्तदान शिविर में भी 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आज के मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प की शुरूआत मंडी के वरिष्ठ आढ़तियों द्वारा की गई। मेडिकल कैंप में भाजपा के जिला सचिव बलजिंद्र जोसन को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। एसोसिएशन की ओर से प्रधान प्रेम बजाज ने बुक्के भेंट कर बलजिंद्र जोसन का स्वागत किया। आढ़तियों ने अपनी समस्याएं जिला सचिव के समक्ष रखी, जिसपर उन्होंने उनकी समस्याओं को कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के समक्ष रखने का सकारात्मक आश्वासन दिया। शिविर में मार्केट कमेटी के डीएमईओ राहुल कुंडू, मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता, सह सचिव सुरेंद्र कुकरेजा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस कैम्प में डॉक्टर सहित उप प्रधान राजू सुधा, महासचिव राजेंद्र नड्ढा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल, हरदीप सरकारिया, रवींद्र बजाज, विजय चौधरी, राज करण भाटिया, धर्मपाल जिंदल, मदन लाल कालड़ा, गिरधारी लाल कसवां, अर्जुन दास कालड़ा, धर्मचन्द गर्ग, नरेश मक्कड़, देवराज कंबोज, मोहर सिंह, गुरदयाल मेहता, नरेंद्र ढींगड़ा, राजन बावा, अनीश गर्ग, हनी अरोड़ा, मुनिश कालड़ा, टोनी गर्ग, त्रिलोक राठी, प्रेम सेठी, रमेश कंबोज, पवन कंबोज, पम्मा कंबोज, रमेश कड़वासरा, मुकेश मित्तल, ललित बंसल, राकेश नारंग, तेज भान अरोड़ा, राकेश कंदोई, मीत बठला, केवल कंबोज, गौरव ग्रोवर, राजू ग्रोवर, पाल कंबोज सहित मंडी के वरिष्ठ आढ़ती, मुनीम सुभाष कंबोज, जितेंद्र कंबोज और दलाल एसोसिएशन से नरेश (दलाल), प्रवीण (दलाल) भी उपस्थित रहे। इस मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प में शुगर, बीपी व अन्य शारीरिक बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। प्रधान प्रेम बजाज ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल व आढ़ती एसोसिएशन द्वारा हर मंगलवार को सिरसा मंडी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices