खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को आगे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर मिला
बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र के गांव झोरड़रोही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार व मंगलवार को
लड़कों की अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल स्कूली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खंड बड़ागुढ़ा के विभिन्न स्कूलों से 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए प्रिसिंपल मनोज खुराना
व पीटीआई मुखत्यार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि खंड स्तरीय खेल स्कूली प्रतियोगिताओं में
अंडर 17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में
(1)कबड्डी टूर्नामेंट में
पीएम श्री जी एस एस एस रोड़ी टीम प्रथम जबकि राजेंद्रा पब्लिक स्कूल टीम द्वितीय स्थान पर रही।
(2) क्रिकेट प्रतियोगिता में जीएमएसएसएस स्कूल बप्पां प्रथम जबकि
जीएचएस थिराज टीम द्वितीय स्थान पर रही
(3) योगा में
सुरेंद्र जीएचएस छतरियां प्रथम जबकि साहिल
जीएसएसएस नेजाडेला खुर्द द्वितीय और अनीष जीएसएसएस नागोकी तृतीय स्थान पर रहा।
(4)वालीबॉल प्रतियोगिता में यह परिणाम रहे।
अकाल अकेडमी बड़ागुढ़ा टीम प्रथम जबकि रा व मा वि रघुआना टीम द्वितीय स्थान पर रही।
रावमावि पंजुआना खुश दीप टीम प्रथम जबकि राजेंद्रा पब्लिक स्कूल गिताशुं टीम द्वितीय स्थान पर रही।
अंडर- 19 में इस प्रकार रहे परिणाम
(1)कबड्डी टूर्नामेंट में
जीएसएसएस पंजुआना टीम प्रथम
जबकि जीएसएसएस झोरड़ रोही
टीम द्वितीय स्थान पर रही।
(2)क्रिकेट प्रतियोगिता में
पीएम श्री जीएसएसएस बड़ागुढ़ा टीम प्रथम जबकि आरोही माॅडल स्कूल झिड़ी टीम द्वितीय स्थान पर रही।
(3)योगा में जीएसएसएस मत्तड़ के राजदीप प्रथम व रवि द्वितीय स्थान पर रहे।
तथा जीएसएसएस नेजाडेला खुर्द का साहिल तृतीय स्थान पर रहा।
( 4) वालीबॉल अंडर-19 में
होली स्टार स्कूल बप्पा अरुण श्रीधर टीम प्रथम जबकि आरोही माॅडल स्कूल झिड़ी लव प्रीत टीम द्वितीय स्थान पर रही। आदर्श वमावि खाईशेरगढ़ टीम प्रथम, जबकि रावमावि रघुआना द्वितीय स्थान पर रही।
(5) खो – खो में
जीएसएसएस नागोकी प्रथम जबकि जीएसएसएस झोरड़ रोही टीम द्वितीय स्थान पर रही।
(6) डिस्कस थ्रो
जीएसएसएस नागोकी के दो लड़के नवजोत सिंह प्रथम व करण सिंह तृतीय स्थान पर रहा।जबकि पीएम श्री स्कूल रोड़ी द्वितीय स्थान पर रहा।
(7) ट्रिपल जम्प में
पीएम श्री स्कूल रोड़ी लव प्रीत व सुरेश प्रथम जबकि जीएसएसएस फग्गू अरुण व सुरजीत द्वितीय स्थान पर रहे।
(8) 1500 मी दौड़ में
जीएसएसएस साहुवाला प्रथम के आनन्द व छिंदरपाल प्रथम जबकि नीरज व धर्मपाल द्वितीय । पीएम श्री जीएसएसएस रोड़ी के मनदीप व तरसेम तृतीय स्थान पर रहे।
(9) 400 मी दौड़ में
पीएम श्री जीएसएसएस बड़ागुढ़ा के सुखप्रीत व जगसीर प्रथम जबकि जीएसएसएस पंजुआना के अमृतपाल व मनप्रीत द्वितीय स्थान और जीएसएसएस फग्गू के मंगा व भोला तृतीय स्थान पर रहे।
(10)200 मीटर दौड़ में
पीएम श्री रोड़ी स्कूल के बलजिंद्र व राजेन्द्र प्रथम जबकि विनायक व संदीप द्वितीय स्थान पर रहे। खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को आगे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ये मौजूद रहे
प्रिसिंपल मनोज खुराना सहित प्रवक्ता
शारिरिक शिक्षा चरणजीत सिंह रोड़ी, कर्म चंद बड़ागुढ़ा , नेमपाल सिंह सुखचैन व
रविंद्र कंबोज, मनजीत सिंह, जसपाल सिंह, बुटा सिंह, बलविंदर सिंह, मनप्रीत कौर
, सुरेश कुमार, जगदेव सिंह, कुलदीप सिंह, जगदेव सिंह, मुखत्यार सिंह, राजेश, गगन, नितन, आत्म प्रकाश, गुरमेल, रोहतास, कालूराम, गुरदीप सिंह, राजविंदर, संदीप, सतवीर, रामकली, विजय, विनोद, गुरप्रीत, भोला मान , कृष्ण कुमार, भजनलाल अमितआदि सहित विभिन्न स्कूलों के
पीटीआई, डीपीई ,
सरपंच प्रतिनिधि भगवंत सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि गुरमेल सिंह , पूर्व सरपंच नछतर सिंह, कमलजीत सिंह , एस एम सी सदस्यों, गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा बिचित्र सिंह एवं गाँव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।