गांव गोरीवाला व रिसालिया खेड़ा में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने किया ग्रामीण भ्रमण, गांव के वृद्धों, गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं से की मुलाकात
नशा मुक्त समाज अभियान के तहत नशे के खिलाफ लड़ने के लिए जनसम्पर्क से सहयोग की अपील करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत ने अपनी टीम सहित गांव गोरीवाला व रिसालिया खेड़ा का ग्रामीण भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी व जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया । इस मौके पर चौकी गोरीवाला प्रभारी उप नि. राजेश कुमार व अन्य कर्मचारियों सहित गांव के गणमान्य लोग व युवा मौजूद रहे ।
उप पुलिस अधीक्षक ने गांव में सभी को ग्राम प्रहरी के बारे में बताया और कहा गया की आपके गांव का प्रहरी , गांव की कोई भी समस्या हो चाहे वृद्ध को या महिला बच्चे,लड़कियों को तो आप तुरंत अपने प्रहरी को बताए नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है, इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है । जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ले तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और न स्वयं नशा करेगा और न ही अपने क्षेत्र में बिकने देगा, तभी यह अभियान कामयाब होगा ।
उन्होने कहा कि युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है, इसलिए मां बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखें । उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद तथा अन्य सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि डबवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और कहा कि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है । आपके गांव में ग्राम प्रहरी नियुक्त किए गए हैं, इसलिए गांव में किसी भी प्रकार की अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो ग्राम प्रहरियों को इसकी जानकारी दें ताकि गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रख जा सके । प्रहरी के माध्यम से आप कोई भी सूचना दे सकते है जिसमे कोई नशा तस्कर और अन्य अवैध धन्धो में शामिल हो । जो सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा ।
उन्होंने कहा कि सेमिनार व गेष्ठियां आयोजित कर डबवाली पुलिस की विभिन्न टीमें आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही हैं । नशे के खिलाफ अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अग्रणी भूमिका निभानी होगी ।