सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के प्रांगण में पावन पवित्र स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण किया गया और न्यू कृषि एग्रीकल्चर द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मदन मलिक प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र का ध्वज उसके अंतरम की भावनाओं, आकांक्षाओं और आदर्शों का प्रतीक होता हैं तथा राष्ट्रीय झण्डा सम्मान देश भक्ति, शांति और राष्ट्र की एकता के उत्सव का प्रतीक होता हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते यह ध्वज जिसका हम सम्मान करते हैं और जिसके तहत हम सेवा करते हैं, एक राष्ट्र के रूप में हमारी एकता, शक्ति, विचार और उद्देश्य का प्रतीक है। इस अवसर पर सरदार परविन्द्र सिंह न्यायाधीश देवबंद, (उत्तर प्रदेश), ओ पी गोदारा, चमन भारतीय शिक्षाविद, देवेंद्र, प्रमोद और विद्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ न्यू कृषि एग्रीकल्चर के अधिकारी अजय सहारण, दिनेश भी उपस्थित थे।