Home » देश » जामा मस्जिद में शान से फहराया तिरंगा

जामा मस्जिद में शान से फहराया तिरंगा

Facebook
Twitter
WhatsApp
17 Views

सिरसा। शहर की जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम ईओ हरियाणा वक्फ  बोर्ड सिरसा इशाक खान ने मस्जिद पर तिरंगा फहराया और सभी का मुंह मीठा करवाते हुए इस ऐतिहासिक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन उन अनगिनत बलिदानों के लिए है, जिन्होंने हमें हमारी स्वतंत्रता का उपहार दिया, जिसे हमने संजो कर रखा और उसकी रक्षा कर रहे हैं। हमारा देश प्रत्येक गुजरते वर्ष के साथ और अधिक मजबूत, उज्ज्वल और समृद्ध हुआ हैं। उन्होंने कहा यह तारीख उस ऐतिहासिक क्षण को याद कराती है, जब लाल किले पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। उन्होंने कहा आज हमें जो खुली हवा में सांस लेने की आजादी मिली, वह उन्हीं के बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिएए कानून का सम्मान करना चाहिए और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। इमाम जामा मस्जिद मौलवी सुलेमान ने कहा यह दिन आपकी मातृभूमि के प्रति आपके प्यार और गौरव का दर्शाता हैं तथा यह दिन प्रत्येक भारतीय को एक नए युग की शुरुआतए बंधनों और गुलामी से मुक्ति और एक नए जीवन की शुरुआत की याद दिलाता है। इस मौके पर प्रधान मुस्लिम कमेटी सिरसा याकूब मुगल, कादिर खान पहलवान, जब्बार खान, साबिर हुसैन, मौलवी मुबीन अहमद, डा. हालिम अख्तर, अकबर बंगाली, पटवारी रणजीत सिंह, रहमतुल्लाह, उस्मान बंगाली उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices