– शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न राज्यों की संस्कृति से रुबरु हुए जिलावासी
– मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर किया नमन
– बोले- हरियाणा की धरती, वीरों की भूमि
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विभिन्न राज्यों की झलक दिखी। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, उपायुक्त शांतनु शर्मा व पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। समारोह में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मुख्यातिथि ने सम्मानस्वरूप शॉल भेंट की। वहीं उत्कृष्टï व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि भारत की अस्मिता पर जब-जब चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। सात मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया। भारत की ओर से उन्हें उनकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया गया।
सांसद बराला ने कहा कि हरियाणा की धरती वीरों की भूमि है। दस मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आजादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिससे हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली, हर घर नल से स्वच्छ जल, हैप्पी कार्ड से गरीबों को मुफ्त यात्रा, श्रमिकों को वित्तीय सहायता, किसानों को बोनस और मुआवजा, यह सब हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार ने योग युक्त- नशा मुक्त अभियान चलाया, जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों की तरफ लगातार बढ़ावा दे रही है। गांवों में इंडोर जिम, खेल नर्सरियां, योग एवं व्यायामशाला इत्यादि के माध्यम से जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए पानीपत से देशव्यापी ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी ‘लाडो सखी’ योजना शुरू की है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में लगभग 22 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। हरियाणा सरकार ने किडनी के रोग से पीडि़त रोगियों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा को न केवल हरा-भरा बनाया जाए बल्कि स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी संकल्प लिया है। वन महोत्सव के माध्यम से प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। सरकार ने गांवों में कूड़े-कचरे के निपटान के लिए ठोस और तरल कचरा प्रबंधन परियोजनाएं शुरू की हैं। भूजल के रिचार्ज के लिए 2 हजार 88 अमृत सरोवर बनाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सरकार ने पीएम ई-बस सेवा परियोजना के तहत हरियाणा के 7 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल और यमुनानगर के लिए 450 बसें स्वीकृत की हैं।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन :
समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हेलन केलर दृष्टि बाधित विद्यालय सिरसा के बच्चों ने ग्रुप सांग ‘मेरा कर्मा तूं मेरा धर्मा तूं’, प्रयास एवं आरकेजे श्रवण वाणी दिव्यांग केंद्र सिरसा के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ ए वतन-ए वतन’, सेंट जैवियर स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य ‘ आओ पधारो बाई सा’, द् सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने क्लासीकल योगा ‘मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए’, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य ‘खम्मा घणी’, एवी इंटरनेशनल स्कूल सिरसा के बच्चों ने एक्रोबैटिक्स ‘थीम सांग’, विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी डांस ‘बारोठी की बाट लागरी’, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्धा ‘असी फौजी पुत पंजाब दे प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की प्रस्तुति दी।
परेड व मार्च पास्ट में ये टीमें रही शामिल
समारोह में महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, जीआरजी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की एनसीसी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की परेड (नैशनल ग्रीन कोर्पस), शहीद भगत सिंह ओपन रोवर ग्रुप की स्काउट (न्याय सबके लिए) ने मार्च पास्ट किया। वहीं महाराजा अग्रसैन स्कूल की टीम ने बैंड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पीटी शो तथा डंबल व लेजियम का आकर्षक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में परेड के ओवरआल इंचार्ज सुखदेव सिंह ढिल्लो रहे।
जिला स्तरीय समारोह में इन्हें किया गया सम्मानित
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कार्यक्रम में विभिन्न उत्कृष्टï कार्यों के लिए सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पीजीटी महेंद्र कुमार बैरवा, उप सिविल सर्जन डा. विपुल गुप्ता, प्रवक्ता एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी आरटीई अमित मनहर, प्राचार्य वेद प्रकाश, स्टेनोग्राफर सुभाष सैनी, ओम प्रकाश, ग्रामीण प्रगति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय माधोसिंघाना से छात्र कार्तिक, प्राचार्य उमेद सिंह ढाका, एसआई सुबे सिंह, एएसआई जगपाल सिंह, एएसआई सुग्रीव, एएसआई गज्जन सिंह, ईएसआई प्रताप सिंह, लेडी कांस्टेबल सुमन रानी, राज बाला, एसपीओ रमेश कुमार, एएसआई सर्वजीत कौर, पीएसआई संदीप कुमार, पीएसआई रमित, ईएचसी प्रिंस, कांस्टेबल शेर सिंह, सेवादार संजय कुमार, डिम्पल रानी, स्वीपर कम चौकीदार सेवा राम, एमएम श्याम लाल, रिटायर्ड पटवारी रामस्वरूप मेहता, संस्था लंगर सेवा समिति डिंग को सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन लेखाकार मक्खन सिंह ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनिश जिंदिया, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला, एसडीएम राजेंद्र कुमार, पद्मश्री गुरविंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, नगर परिषद सिरसा के चेयरमेन शांति स्वरूप, राष्टï्रीय कार्यकारिणी भाजपा के सदस्य जगदीश चोपड़ा, राजकुमार ग्रोवर, रोहताश जांगड़ा, हनुमान कुंड्डïु, जगत कक्कड़, सागर केहरवाला, भूपेंद्र खट्टïर, पार्षद सुमन शर्मा, बिमला सिंवर, पिंकी, देव राज मोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।