सिरसा। संत जेवियर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेल्वराज पीटर,अतिथि गण उद्योगपति रजत आहूजा, जसप्रीत सिंह नागपाल, हरियाणा बिजली विभाग कर्मचारी इंजीनियर चेतन शेख, पैरिश प्रीस्ट फादर मैनिनो गोम्स, असिस्टेंट पैरिश प्रीस्ट फादर रैगनाल्ड, सिस्टर जैकलिन, सिस्टर अनीता, सिस्टर अलीशा के आगमन से हुआ। समस्त उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान जन-गण-मन पूरे सम्मान और स्वर सामंजस्य के साथ गाया और ध्वजारोहण किया। इस क्षण में सभी के हृदय में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना प्रबल हो उठी। प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराते हुए विद्यार्थियों को देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए मेहनत करने का प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण से किया गया ।