Home » देश » मोबाइल वेटनरी यूनिट, सिरसा ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

मोबाइल वेटनरी यूनिट, सिरसा ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Facebook
Twitter
WhatsApp
23 Views

सिरसा। मोबाइल वेटनरी यूनिट द्वारा भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर यूनिट के प्रभारी डा. ध्रुव सिहाग, वीएलडीए नवीन कुमार तथा ड्राइवर अनुज जांगड़ा ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। टीम ने स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए पशुपालकों को वर्ष 1962 से शुरू की गई नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा के बारे में जागरूक करने का संकल्प दोहराया। यह सेवा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहती है और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों के पशुओं को समय पर और सही उपचार उपलब्ध कराना है। यह सेवा पूर्णत: नि:शुल्क है और इसमें पशु चिकित्सक टीम पशुपालकों के घर या खेत तक पहुंचकर उपचार करती है। इस मौके पर टीम ने पशुपालकों को आने वाले मौसम में फैलने वाली सामान्य एवं गंभीर पशु बीमारियों के बारे में जागरूक करने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गलघोटू, मुंह-खुर रोग, लंगड़ी बुखार, ब्लैक क्वार्टर, पशु पोटन रोग, आंतरिक एवं बाहरी परजीवीजनित बीमारियों के बारे में जागरूक किया। डा. ध्रुव सिहाग ने पशुपालकों को इन बीमारियों से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण, पशुशालाओं की सफाई, संतुलित एवं पौष्टिक आहार तथा समय-समय पर पशु स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices