Home » देश » हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

Facebook
Twitter
WhatsApp
22 Views

पीएसआई संजीव के नेतृत्व में डबवाली पुलिस ने पेश की भव्य परेड

स्वतंत्रता दिवस 2025 पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए डबवाली पुलिस के कर्मचारी हुए सम्मानित

79 वां स्वतंत्रता दिवस डबवाली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गरिमामय वातावरण में मनाया गयाभव्य परेड एवं बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

          पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक डबवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर के कुशल निर्देशन में पुलिस जिला डबवाली में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया गया । डबवाली में गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अर्पित सिंघल व कालांवाली में एसडीएम मोहित कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । डबवाली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पुलिस डबवाली की पुरुष एवं महिला सहित, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गाइड व अन्य टुकड़ियों ने भाग लिया । इस अवसर पर मनमोहक कार्यक्रम व झांकियां भी प्रस्तुत की गई ।

                 आगे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य एवं अपराध अंकुश तथा अपराधियों पर नकेल डालने वाले पुलिस कर्मचारियों को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । डबवाली गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी थाना सदर उप नि. शैलेन्द्र कुमार, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक पीएसआई विकास ,एएसआई बलवान सीआईए स्टाफ डबवाली, मोहर्रर मालखाना थाना सदर मुख्य सिपाही जयवर्धन, टीएचसी हेड कांस्टेबल मुरारी लाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया व भव्य परेड प्रस्तुत करने पर परेड कमांडर पीएसआई संजीव, पुरुष टुकड़ी की अगुवाई कर रहे पीएसआई प्रवीण व महिला टुकड़ी की अगुवाई कर रही पीएसआई प्रीति को भी सम्मानित किया ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत ने सम्मानित हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices