सिरसा। भारत विकास परिषद, शाखा सिरसा की कार्यकारिणी की बैठक शाखा अध्यक्ष सविता बंसल की अध्यक्षता में तथा शाखा गतिविधि संयोजक संस्कार अर्चना शर्मा के नेतृत्व में परिषद भवन, हिसार रोड पर आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 31 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने हेतु रूपरेखा तैयार करना था। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद पंजीकरण, स्वागत, खानपान, मंच सज्जा एवं माइक व्यवस्था, पारितोषिक वितरण, समय-सीमा निर्धारण, फोटोग्राफी, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र आदि की जिम्मेदारियों का निर्धारण कर समीक्षा की गई। बैठक में क्षेत्रीय संस्कार गतिविधि संयोजक हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा, जिला समन्वयक प्रमोद मोहन गौतम ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य हरबंस नारंग, मक्खन लाल गोयल, डा. सुबे सिंह शर्मा, मदन लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष रघवीर सिंगला, प्रवीण गुप्ता, शाखा गतिविधि संयोजक (संपर्क) छगन सेठी, शाखा गतिविधि संयोजक (पर्यावरण) कुलवंत राय, राजकुमार मेहता, अशोक कंसल, रोशन लाल गर्ग, भगवान दास बंसल, नीलम कंसल, पायल मेहता एवं राज गुप्ता उपस्थित रहे।