Home » देश » नशे के जड़ से खात्मे के लिए सरकार व प्रशासन का आमजन करे सहयोग: मुकेश वशिष्ठ

नशे के जड़ से खात्मे के लिए सरकार व प्रशासन का आमजन करे सहयोग: मुकेश वशिष्ठ

Facebook
Twitter
WhatsApp
18 Views

गांव चामल में नशे के खिलाफ संकल्प अभियान व रक्तदान शिविर आयोजित
सिरसा। डा. एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन, मानवाधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान की तरफ  से गांव चामल स्थित न्यू विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रक्तदान व नशे के खिलाफ  संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार व मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र कुमार व प्रियंका बोमरा ने उपस्थिति दर्ज करवाई,
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रो. दयानंद शर्मा ने की। सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों का संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमनदीप बजाज व मानव अधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट के अध्यक्ष व बेटा बचाओ अभियान के संयोजक एंटी ड्रग्स मैन तरूण भाटी ने स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रोफेसर विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में पैदा नहीं किया जा सकता। इसका एकमात्र विकल्प दान ही है। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती, बल्कि कुछ ही समय के खानपान से इसकी पूर्ति हो जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करे। मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने युवाओं से नशे के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ  अच्छे कदम उठा रही है। युवाओं से आग्रह है कि सरकार व प्रशासन का साथ दें, ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी प्रोफेसर दयानंद शर्मा ने कहा कि युवा देश की ताकत है, युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए व नशे के खिलाफ  बेटा बचाओ अभियान हर गांव में चलना चाहिए। उन्होंने दोनों संस्थाओं के कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि प्रियंका बोमरा व महेंद्र कुमार ने रक्तदान के महत्व के बारे में उपस्थिति को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रेम सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान न्यू विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नाटक से नशे पर प्रहार कर उपस्थिति को जागरूक किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगणों व सभी रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं शिविर में 53 यूनिट रक्तदान हुआ, जोकि शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम ने संग्रह किया। इस मौके पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट के इंचार्ज होशियार सिंह, इंस्पेक्टर तरसेम सिंह व चानन सिंह को सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने नशे के खिलाफ  युवाओं से जागरूक होने के अपील की। उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनिट के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर आप लोग कॉल करके नशा बेचने वालों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। आप सभी की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनील कबीरा, जिला परिषद सदस्य रवि कुमार, सरपंच मनोज कुमार, मास्टर रोशन लाल, धर्मवीर सिंह, रणधीर बराड़, सुरेंद्र कंबोज, छिंद्रपाल कंबोज, भजनलाल, गणेश सोनी, आंगनबाड़ी कर्मचारी, स्टाफ  नर्स व गुरु घर के सेवादार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices