18 Views
डबवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ.स्टाफ ने एनआई एक्ट के मामले में पीओ को शंकर कॉलोनी गंगानगर राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ.स्टाफ इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एक पीओ को काबू किया गया है । काबू किए गए पीओ की पहचान कुलदीप वर्मा पुत्र भजन लाल निवासी फरसेवाला जिला श्रीगंगानगर राजस्थान के रूप में हुई है । आरोपी कुलदीप वर्मा इससे पहले अदालत से 39-2017 एनआई एक्ट में पीओ था । जो आरोपी को अभियोग न. 103/2022 धारा 174A थाना शहर डबवाली में काबू किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Post Views: 15