-43 सरकारी स्कूलों की टीमों ने लिया साइंस ड्रामा में भाग
सिरसा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के तत्वावधान में खंड स्तरीय विज्ञान ड्रामा का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 28 अगस्त 2025 को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा में किया गया स खंड स्तरीय प्रतियोगिता में डा. सूर्य प्रकाश शर्मा, रोहताश कुमार, परमिंद्र पॉल सिंह ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोग्राम के नोडल अधिकारी रचिता वत्स ने बताया कि खंड स्तर पर 43 सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष फुटेला उप जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा तथा डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ ने शिरकत की। प्रतियोगिता के दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को मोटिवेट किया तथा प्रतियोगिता के आयोजन की बहुत सराहना की।
ये थे साइंस ड्रामा प्रतियोगिता के मुख्य विषय:
विज्ञान में महिलाएं, आधुनिक कृषि, डिजिटल इंडिया: जीवन को सशक्त बनाना, सभी के लिए स्वच्छता, हरित प्रौद्योगिकियां।
प्रतियोगिता के लिए ये थे नियम:
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10वीं तक पढऩे वाले विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। ड्रामा वैज्ञानिक सन्देश पर आधारित होना चाहिए। टीम में एक निदेशक और एक स्क्रिप्ट राइटर होना चाहिए और आसान गतिशीलता के लिए एक टीम में पुरुष और महिला सहित 8 से अधिक पात्र नहीं होने चाहिए। ड्रामा की अवधि 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहि। ड्रामा टीम को 5 मिनट के भीतर मंच पर प्रॉप्स और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं को स्थापित करने में सक्षम होना चाहिए और प्रदर्शन के बाद हटा देना चाहिए। ड्रामा किसी भी आधिकारिक भारतीय भाषा में हो सकता है। ड्रामा की रोचकता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए ड्रामा में वेशभूषाए नृत्यए संगीतए स्वांग और मॉडल भी हो सकते हैं। ड्रामा में लिखित पोस्टर/बैनर/एवी चित्रण के लिए सहायता/पृष्ठभूमि का उपयोग किया जा सकता है। सभी प्रवृष्टियां मूल होनी चाहिए स इसका मतलब है कि आपकी स्क्रिप्ट किसी भी रूप में कहीं और प्रकाशित नहीं होनी चाहिए स प्रविष्टि पहले किसी प्रतियोगिता में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा नहीं की गई होनी चाहिए। पूरी तरह से एआई उत्पन्न लिपियों को जमा नहीं किया जा सकता है और अयोग्य घोषित किया जाएगा। खंड स्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी और जिलास्तर पर ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
कोट्स:
-इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए।
-विजय कुमार सचदेवा खंड शिक्षा अधिकारी, नाथूसरी चौपटा।