सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने मुख्यमंत्री द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को स्वीकृति के फैसले को स्वागत योग्य व महिलाओं के लिए कल्याणकारी बताया है। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि सरकार ने इसका लाभ देने के लिए 25 सितंबर की तिथि निर्धारित की है और इसी दिन अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के भीतर दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। रातुसरिया ने कहा कि जल्दी ही एक एप भी लांच होगा, जिस पर महिलाएं घर बैठे योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकती हैं। 25 सितंबर तक जितनी महिलाएं आवेदन करेंगी,, उनकी पात्रता के हिसाब से 2100 रुपये की राशि प्रदान कर दी जाएगी। रातुसरिया ने कहा कि भाजपा सरकार संकल्प पत्र को भगवान की तरह मानती है और उसमें किए गए समस्त वादों को पूरा कर रही है। रातुसरिया ने कहा कि हरियाणा की महिलाओं को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देने के लिए सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित और अविवाहित सभी महिलाएं लाभ की पात्र होंगी। पहले चरण में वे परिवार शामिल किए जाएंगे, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है। फिर चरणबद्ध तरीके से इससे अधिक आय वाले परिवारों को योजना के दायरे में लाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि योजना की पात्र महिलाओं को एसएमएस के जरिये भी आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही पंचायतों और वार्डों में पात्र महिलाओं की सूची सार्वजनिक की जाएगी और ग्राम सभा/वार्ड सभा को आपत्ति दर्ज करने का अधिकार होगा।