आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत डबवाली पुलिस की टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है व अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है । इसी प्रयास की कड़ी में चौकी गोरीवाला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोबाइल चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए चंद घंटों में आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से दो चोरीशुदा मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहनलाल उर्फ मोहनी पुत्र छोटू राम निवासी पीडंथला जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी गोरीवाला उप नि. राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 28.08.2025 को राकेश कुमार पुत्र हनुमान निवासी अहमदपुर दारेवाला की शिकायत पर कि दिनांक 26/27 अगस्त की रात्रि को उसके मोबाइल फोन मार्का ओपो जो उसने अपने घर के कमरे में चार्ज लगाया था को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया । जो दिनांक 27/28 की रात को उसके पड़ोस की महिला के घर से भी एक मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया । जिस पर थाना सदर में अभियोग दर्ज कर मुख्य सिपाही गुरतेज सिंह के द्वारा जांच शुरू की गई थी । जो उन्होंने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए एक आरोपी को गोरीवाला से काबू कर उसके कब्जे से चोरीशुदा दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए । जो आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।