सिरसा। सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित स्कूल स्टेट चैंपियनशिप के अंतर्गत कराटे व ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय की 7 छात्राओं ने ब्लॉक लेवल पर भाग लिया, जिसमें कक्षा आठवीं की छात्रा सिमरन ने ताइक्वांडो में व कक्षा सातवीं की छात्रा सुगंधा ने कराटे व ताइक्वांडो में जिला स्तर पर प्रथम स्थान अर्थात गोल्ड मेडल हासिल कर जीत का परचम लहराकर सिरसा जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया। अब ये दोनों छात्राएं राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। सेठ सागर मल सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मक्खन लाल गोयल, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, ट्रस्टी देवेंद्र डागा ने अद्वितीय जीत पर छात्राओं और उनकी कोच कुमारी कशिश को शानदार जीत की बधाई दी। सभी प्रतिभागियों व कोच को नगद राशि उपहार स्वरूप देकर व मेडल पहनाकर जीत का जश्न मनाया। विद्यालय प्रधानाचार्या रेणु बाला ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, बल्कि यह मार्शल आर्ट समुदाय को बढ़ावा देगी।